WWE का हाल ही में लाइव इवेंट का आयोजन रोचेस्टर में हुआ। इस इवेंट के दौरान कई जबरदस्त मैच देखने को मिले, जिसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के फेमस सुपरस्टार्स ने पूरी तरह से धमाल मचाया। शो में तीन चैंपियनशिप मैच भी हुए और एक मैच का अंत पूरी तरह से चौंकाने वाला रहा।मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस एक्शन में दिखाई दिए और उन्होंने अपने कजिन SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा। उनका मैच कोफी किंग्सटन, जेवियर वुड्स और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुआ। इस मैच का अंत हैरान करने वाला रहा और उनकी करारी हार का सिलसिला अभी भी जारी रहा है।शो में शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, डेमियन प्रीस्ट ने यूएस चैंपियनशिप और अल्फा अकादमी (ओटिस और चैड गेबल) ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया। नेओमी, केविन ओवेंस, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और डॉमिनिक-रे मिस्टीरयो को चैंपियनशिप के लिए मौके मिले, लेकिन कोई भी नया चैंपियन देखने को नहीं मिला।रोंडा राउजी ने WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल के खिलाफ मैच लड़ा और उन्होंने जबरदस्त जीत दर्ज भी की। उनके अलावा ओमोस, फिन बैलर, बियांका ब्लेयर, रिक बूग्स और शिंस्के नाकामुरा ने अपने-अपने मुकाबले जीते।आइए नजर डालते हैं रोचेस्टर में हुए WWE Live Event के रिजल्ट्स पर:#) शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स ने टैग टीम मुकाबले में पूर्व चैंपियन शेमस और रिज हॉलैंड की टीम को हराया।#) केविन ओवेंस को डेमियन प्रीस्ट ने सिंगल्स मैच में DQ से हराते हुए अपनी यूएस चैंपियनशिप को रिटेन किया। इस मैच का अंत काफी ज्यादा चौंकाने वाला रहा।#) WWE सुपरस्टार ओमोस ने सिंगल्स मैच में पूर्व चैंपियन आर ट्रुथ को शिकस्त दी।#) WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। अल्फा अकादमी के ओटिस और चैड गेबल ने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और डॉमिनिक-रे मिस्टीरियो को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।#) शार्लेट फ्लेयर ने सिंगल्स मैच में नेओमी को हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।#) WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल को सिंगल्स मैच में हराते हुए दिग्गज सुपरस्टार रोंडा राउजी ने जबरदस्त जीत दर्ज की।#) पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने अपोलो क्रूज को सिंगल्स मैच में मात दी।#) बियांका ब्लेयर ने सिंगल्स मैच में लिव मॉर्गन को हराया।#) बिग ई, कोफी किंग्सटन और ड्रू मैकइंटायर ने मेन इवेंट में रोमन रेंस और द उसोज को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया।Bryan (BotchTV)@Botch_TVIncredible show #WWERochester11:52 AM · Feb 28, 202210528Incredible show #WWERochester https://t.co/92odqwfv3kKatie Tammaro@KTammaro077Had such a great time at #wwerochester8:46 AM · Feb 28, 2022459Had such a great time at #wwerochester https://t.co/1roXLWWX0bWWE Universe OF The Future@WWEUFutureLiveThe "Baddest Women on the Planet" @RondaRousey defeated @SonyaDevilleWWE #wwerochester9:31 AM · Feb 28, 2022193The "Baddest Women on the Planet" @RondaRousey defeated @SonyaDevilleWWE #wwerochester https://t.co/Td8s7RC6xQनोट: इस लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को Wrestling Bodyslam ने रिपोर्ट किया।