WWE: WWE ने 30 जून को न्यू कैसल में लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस शो में सिर्फ रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला और मुकाबले के बाद रॉलिंस के ऊपर अटैक भी हुआ।
शो में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले। आपको बता दें कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के अलावा सिर्फ WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। आईसी चैंपियन गुंथर शो का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया और सिक्स मैन टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दिए।
इसके अलावा बैकी लिंच ने शो में डबल ड्यूटी की और दो सिंगल्स मैच लड़े। हालांकि सबसे खास बात यह थी कि दोनों ही मैचों में जीत द मैन की ही हुई। साथ ही द अमेरिकन नाईटमेयर ने भी Money in the Bank से पहले खतरनाक स्ट्रीट फाइट मैच जीतते हुए मोमेंटम हासिल किया। उन्होंने जजमेंट डे के मेंबर को शिकस्त दी। आइए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स पर नज़र डालते हैं।
WWE Live Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
1- पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने सिंगल्स मैच में ज़ोई स्टार्क को शिकस्त दी।
2- बैकी लिंच ने शो में दूसरा मैच लड़ा और इस बार उनका सामना पाइपर निवेन के खिलाफ हुआ। इस मैच में भी जीत द मैन की ही हुई।
3- जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सिंगल्स मैच में रिकोशे को मात दी।
4- मैट रिडल और द अल्फा अकादमी का सामना सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द इम्पीरियम (गुंथर, जियोवानी विंची और लुडविग काइजर) के खिलाफ हुआ। इस मैच में जीत रिडल, ओटिस और चैड गेबल की टीम की हुई।
5- कोडी रोड्स और फिन बैलर के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। दिग्गज रोड्स ने इस खतरनाक मैच में बैलर को शिकस्त दी।
6- ब्रॉन्सन रीड ने सिंगल्स मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराया।
7- WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली का सामना नटालिया के खिलाफ हुआ। रिप्ली ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
8- मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट के बीच मैच हुआ। इसमें जीत रॉलिंस की हुई और मैच के बाद फिन बैलर ने रॉलिंस पर अटैक कर दिया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने न्यू कैसल में हुए लाइव इवेंट मैचों को रिपोर्ट किया)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।