WWE के सुपरस्टार्स इस समय इंग्लैंड के दौरे पर हैं, जहां पर वो लगातर लाइव इवेंट्स (Live Events) में हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में WWE का Live Event लंदन में हुआ, जिसमें रॉ (Raw), NXT और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई मुख्य सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। हालांकि यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस टूर का हिस्सा नहीं हैं।SmackDown की तरफ से शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स, जिंदर महल, शिंस्के नाकामुरा ने हिस्सा लिया। इसके अलावा NXT से मौजूदा चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा और ब्रॉन ब्रेकर नजर आए। Raw से बिग ई, बॉबी लैश्ले, बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, केविन ओवेंस, डेमियन प्रीस्ट, रैंडी ऑर्टन, रिडल, डू्ड्रॉप, डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड, स्ट्रीट प्रॉफिट्स और बियांका ब्लेयर ने हिस्सा लिया।आपको बता दें कि लंदन इवेंट के दौरान WWE चैंपियनशिप, SmackDown और Raw विमेंस चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, NXT चैंपियनशिप और Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले।Live Event के दौरान कुल मिलाकर 7 मैच हुए और यह सभी मुकाबले चैंपियनशिप के लिए ही थे और कोई भी नया चैंपियन इस इवेंट के दौरान देखने को नहीं मिला। मेन इवेंट में बिग ई ने अपनी चैंपियनशिप को बॉबी लैश्ले के खिलाफ लंदन स्ट्रीट फाइट मैच में डिफेंड किया।WWE लंदन Live Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:-) शिंस्के नाकामुरा ने भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।-) डेमियन प्रीस्ट ने फैटल 4वे मैच में फिन बैलर, केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को रिटेन किया।-) NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा ने ब्रॉन ब्रेकर को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।-) बैकी लिंच ने ट्रिपल थ्रेट मैच में बियांका ब्लेयर और डूड्रॉप को हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।-) Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड) और डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।-) शार्लेट फ्लेयर ने साशा बैंक्स को सिंगल्स मैच में हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।-) WWE चैंपियन बिग ई ने मेन इवेंट में हुए खतरनाक लंदन स्ट्रीट फाइट मुकाबले में बॉबी लैश्ले को हराया। इसी के साथ बिग ई ने एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।Ettore “Big E” Ewen@WWEBigEThank you Brighton, Sheffield, Birmingham and London! I am so grateful to be in this position. I am so thankful for the growth. Thank you to everyone who ever supported me.5:29 AM · Nov 7, 20213488200Thank you Brighton, Sheffield, Birmingham and London! I am so grateful to be in this position. I am so thankful for the growth. Thank you to everyone who ever supported me. https://t.co/Ow22yjSa0PEttore “Big E” Ewen@WWEBigEThank you Brighton, Sheffield, Birmingham and London! I am so grateful to be in this position. I am so thankful for the growth. Thank you to everyone who ever supported me.5:29 AM · Nov 7, 20213489200Thank you Brighton, Sheffield, Birmingham and London! I am so grateful to be in this position. I am so thankful for the growth. Thank you to everyone who ever supported me. https://t.co/Ow22yjSa0PSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Big E is STILL the #WWE Champion after defeating Bobby Lashley in a London Street Fight. #WWELondon4:04 AM · Nov 7, 202112Big E is STILL the #WWE Champion after defeating Bobby Lashley in a London Street Fight. #WWELondon https://t.co/KUQyyHdUOISportskeeda Wrestling@SKWrestling_Becky Lynch defeats Doudrop and Bianca Belair in a Triple Threat Match to retain the #WWERaw Women’s Championship. #WWELondon2:27 AM · Nov 7, 2021417Becky Lynch defeats Doudrop and Bianca Belair in a Triple Threat Match to retain the #WWERaw Women’s Championship. #WWELondon https://t.co/tWAaQU34hh