Create

WWE Live Event रिजल्ट्स: Roman Reigns ने अपने पुराने दुश्मन को किया धराशाई, Ronda Rousey ने भी मौजूदा चैंपियन को हराया 

WWE Live Event के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने अपने पुराने दुश्मन को हराया
WWE Live Event के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने अपने पुराने दुश्मन को हराया

WWE ने 6 मार्च को कनाडा के मॉन्ट्रियल में लाइव इवेंट (Live Event) का आयोजन कराया। इस इवेंट में सिर्फ स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और उन्होंने फैंस को काफी ज्यादा एंटरटेन किया। मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपने पुराने दुश्मन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड की।

इस इवेंट के दौरान यूनिवर्सल चैंपियनशिप के अलावा सिर्फ आईसी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। इसके अलावा SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर जरूर एक्शन में दिखाई दीं, लेकिन उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया। वो टैग टीम मैच का हिस्सा थीं।

आपको बता दें कि शिंस्के नाकामुरा, जिंदर महल, रिज हॉलैंड, बिग ई, शॉट्जी, नटालिया, हैप्पी कॉर्बिन, मैडकैप मॉस, एरिक, आईवार, सैमी जेन, नेओमी, रोंडा राउजी, सोन्या डेविल, शायना बैजलर, आलिया जैसे सुपरस्टार्स ने इस लाइव इवेंट में हिस्सा लिया और मैच लड़ते हुए दिखाई दिए।

WWE ने इस इवेंट में कुल मिलाकर 8 मैचों को बुक किया था, लेकिन कई प्रमुख सुपरस्टार्स ऐसे थे जो इस शो में लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए। इसमें SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज, साशा बैंक्स, शेमस, कोफी किंग्सटन जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं।

WWE Live Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

#) पूर्व आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने सिंगल्स मैच में भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल को हराया।

#) आलिया ने सिंगल्स मैच में शायना बैजलर को रोलअप के जरिए मात दी।

#) WWE सुपरस्टार्स हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस ने टैग टीम मुकाबले में द वाइकिंग रेडर्स को हराया।

#) पूर्व WWE चैंपियन बिग ई ने सिंगल्स मैच में रिज हॉलैंड को हराया।

#) रोंडा राउजी और नेओमी ने टैग टीम मुकाबले में सोन्या डेविल और SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को हराया। रोंडा राउजी ने शार्लेट फ्लेयर को टैप आउट कराया।

#) दिग्गज सुपरस्टार नटालिया ने सिंगल्स मैच में शॉट्जी को शार्पशूटर के जरिए हराया।

#) WWE सुपरस्टार रिकोशे ने सैमी जेन को सिंगल्स मैच में हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को रिटेन किया।

#) मेन इवेंट में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। रोमन रेंस ने पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को धराशाई करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। रोमन रेंस ने मैकइंटार को स्पीयर और अपना सबमिशन मूव गिलोटिन भी दिया।

Welcome back to Canada @NatbyNature! Was great seeing WWE back in Canada in 2+ years! #WWEMONTREAL https://t.co/7eNrnko6SZ
Roman Reigns 💪🏾💪🏼 @WWERomanReigns #WWEMontreal @wwe https://t.co/MpS71d3iD6

(नोट: मॉन्ट्रियल, कनाडा में हुए WWE लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को Wrestling Bodyslam ने रिपोर्ट किया।)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment