WWE: WWE ने 4 मार्च को सायराक्यूज में रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) लाइव इवेंट का आयोजन कराया और इसमें सिर्फ रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच No DQ मैच देखने को मिला। इस इवेंट में रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी कोडी रोड्स भी एक्शन में दिखाई दिए। उनका सामना फिन बैलर से हुआ और जीत एक बार फिर कोडी रोड्स के हुई। दोनों सुपरस्टार्स के बीच लाइव इवेंट में लगातार मैच देखने को मिल रहे हैं और हर बार रोड्स ही बैलर को धराशाई कर रहे हैं। साथ ही इवेंट में Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर, विमेंस टैग टीम चैंपियन बैकी लिंच और लीटा ने कोई मैच नहीं लड़ा और उनकी कमी काफी ज्यादा खली। इसके अलावा शो में कई शानदार सिंगल्स और टैग टीम मुकाबले भी देखने को मिले। इस आर्टिकल में हम शो के रिजल्ट्स के बारे में बताने वाले हैं। WWE Syracuse में हुए Road to WrestleMania लाइव इवेंट के सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:1- इयो स्काई और डकोटा काई का मुकाबला कैंडिस लेरे और मिचीन के खिलाफ बेली के दखल की वजह से नो कॉन्टेस्ट के जरिए समाप्त हुआ। ओस्का ने आकर नंबर्स गेम बराबर किया और फिर सिक्स विमेंस मैच सेटअप हुआ। 2- ओस्का, कैंडिस लेरे और मिचीन ने सिक्स विमेंस टैग टीम मैच में डैमेज कंट्रोल (इयो स्काई, डकोटा काई और बेली) को हराया। ओस्का ने डकोटा काई को सबमिट करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। 3- द ओसी के ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने टैग टीम मुकाबले में जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर को शिकस्त दी। 4- ब्रॉन्सन रीड ने सिंगल्स मैच में इलायस को हराया। 5- कोडी रोड्स और जजमेंट डे के फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में रोड्स ने बैलर को पिन करते हुए जीत दर्ज की। मुकाबले में द ओसी और जजमेंट डे के सदस्यों का दखल भी देखने को मिला। 6- डॉल्फ ज़िगलर ने सिंगल्स मैच में मुस्तफा अली को मात दी। 7- जॉनी गार्गानो और बैरन कॉर्बिन के बीच सिंगल्स मैच हुआ, जिसे अंत में गार्गानो ने सबमिशन के जरिए हराया। 8- मेन इवेंट में ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए No DQ मैच देखने को मिला। इस मैच में जीत थ्योरी की हुई और दिग्गज रॉलिंस को खतरनाक मैच में हार का सामना करना पड़ा। Seth Rollins Fanpage@WWERollinsArmy_Seth “Freakin” Rollins vs Austin Theory at #WWESyracuse!@WWERollins | #SethRollins | #RollinsArmy :@Rejuvenate_YT125Seth “Freakin” Rollins vs Austin Theory at #WWESyracuse!🔥@WWERollins | #SethRollins | #RollinsArmy 🎥:@Rejuvenate_YT https://t.co/a78VysAOOxMarianna@momof2boys99Asuka defeats Damage Control #WrestleMania #WWE #RoadToWrestlemania #WWELive #WWESyracuse #wrestling9621Asuka defeats Damage Control #WrestleMania #WWE #RoadToWrestlemania #WWELive #WWESyracuse #wrestling https://t.co/Q5MFAe3E5UWWE@WWE#WWESyracuse is ELECTRIC for @CodyRhodes!! #WWERaw #WrestleMania1742250#WWESyracuse is ELECTRIC for @CodyRhodes!! #WWERaw #WrestleMania https://t.co/bFEo4bVZdh(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Road to WrestleMania लाइव इवेंट में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।