WWE Live Event Results: WWE ने 2 मई को विएना, ऑस्ट्रिया में लाइव इवेंट का आयोजन किया था। इसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड के रेसलर्स ने हिस्सा लिया है। इस इवेंट में कोडी रोड्स, डेमियन प्रीस्ट, बैकी लिंच, सैमी ज़ेन और ऑसम-ट्रुथ जैसे टॉप चैंपियन नज़र आए।
होमटाउन स्टार गुंथर को देखने के लिए फैंस मुख्य रूप से उत्साहित नज़र आए थे। रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ को बड़ी जीत मिली। शो में कुल 7 मैच देखने को मिले और सभी ने फैंस का भरपूर मनोरंजन करने का पूरा प्रयास किया। इस आर्टिकल में हम WWE के 2 मई को विएना, ऑस्ट्रिया में हुए लाइव इवेंट के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
WWE Live Event (2 मई) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
- सैमी ज़ेन और लुडविग काइजर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में सैमी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और चैंपियन बने रहे।
- सोलो सिकोआ और टामा टोंगा का सामना रैंडी ऑर्टन और एलए नाइट से हुआ। इस मुकाबले में सोलो और टामा ने जीत दर्ज की। उन्होंने Backlash 2024 से पहले मोमेंटम हासिल किया।
- होमटाउन सुपरस्टार गुंथर का सामना सिंगल्स मैच में अपने पूर्व विरोधी चैड गेबल से हुआ। यह मैच काफी जबरदस्त रहा और गुंथर को फैंस का पूरा सपोर्ट मिला। गुंथर ने अंत में गेबल पर जीत प्राप्त की।
- जे उसो और वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन ऑसम ट्रुथ का सामना जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर और जेडी मैकडॉना से हुआ। मुकाबले में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और उनकी टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
- WWE WrestleMania XL में हुआ टैग टीम मैच फिर से देखने को मिला। डैमेज कंट्रोल की डकोटा काई, ओस्का और कायरी सेन का सामना जेड कार्गिल, नेओमी और बियांका ब्लेयर से हुआ। इस मुकाबले में कार्गिल और उनकी साथियों ने जीत हासिल की।
- विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच और नाया जैक्स के बीच मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में लिंच ने जैक्स को मात दी और जीत प्राप्त की। इसी के साथ वो चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुईं।
- कोडी रोड्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मुकाबले में चैंपियन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और शिंस्के पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन रखा।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 2 मई 2024 को विएना, ऑस्ट्रिया में आयोजित किए गए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)