WWE Live Event रिजल्ट्स: रोमन रेंस के भाइयों ने 2 दिग्गजों को किया धराशाई, फेमस सुपरस्टार के ऊपर हुआ अटैक

WWE का लाइव इवेंट इस बार शानदार रहा
WWE का लाइव इवेंट इस बार शानदार रहा

WWE का लाइव इवेंट इस बार वॉशिंगटन डी.सी. में हुआ। ये लाइव इवेंट बहुत ही जबरदस्त रहा और अच्छे मैच फैंस को देखने को मिले। कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने इस लाइव इवेंट में हिस्सा लिया। हालांकि कुछ बड़े सुपरस्टार्स इस शो में नजर नहीं आए। खैर लाइव इवेंट में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। सभी ने अपना शत प्रतिशत दिया और जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने इस बार पूरे शो में जबरदस्त काम किया। दो मैच उन्होंने इस लाइव इवेंट में लड़े। मेन इवेंट में भी जबरदस्त प्रदर्शन उन्होंने इस बार किया।

आइए वॉशिंगटन डी.सी. में हुए WWE Live Event के रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं:

-) रिकोशे और सैमी जेन के बीच अच्छा मैच हुआ लेकिन इस मुकाबले में लोस लोथारियस ने दखलअंदाजी कर दी।

-) रिकोशे, सिजेरो और आइवर का मुकाबला इसके बाद लोस लोथारियस और सैमी जेन के साथ हुआ। रिकोशे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

-) रिज हॉलैंड और मंसूर के बीच भी अच्छा मैच हुआ। दोनों ने काफी एक्शन इस मैच में दिखाया। अंत में रिज हॉलैंड ने मंसूर को हरा दिया।

-) ड्रू मैकइंटायर और कोफी किंग्सटन को हराकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप द उसोज ने डिफेंड की। मैकइंटायर ने शुरूआत में प्रोमो देकर इस मैच को सैट किया था। इसके अलावा शुरूआत में ही बता दिया गया था कि यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस वॉशिंगटन लाइव इवेंट में भी मौजूद नहीं रहेंगे।

-) ज़ाया ली ने शॉट्जी ब्लैकहॉर्ट को अच्छे मैच में हराया। मैच के बाद शायना बैजलर ने ज़ाया ली के ऊपर अटैक किया। हालांकि ज़ाया ली ने भी बैजलर को तगड़ा जवाब दिया।

-) शार्लेट फ्लेयर ने साशा बैंक्स और टोनी स्टॉर्म को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की। टोनी स्टॉर्म ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

-) मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच डीसी स्ट्रीट फाइट मैच हुआ। शेमस ने लाइव इवेंट की शुरूआत में मैकइंटायर के ऊपर अटैक कर ये मैच सैट किया था। मैकइंटायर ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment