WWE: WWE ने 1 नवंबर को यूके टूर पर डॉर्टमंड, जर्मनी में लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इसमें स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सभी मुख्य सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। इस बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने लाइव इवेंट में हिस्सा नहीं लिया। मेन इवेंट में ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ, जिमी उसो और जे उसो) और द इम्पीरियम (लुडविग काइजर, जियोवनी विंची और गुंथर) के बीच सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। हैरान करने वाली बात यह थी कि मौजूदा टैग टीम चैंपियंस को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। किसी ने उम्मीद नहीं थी कि उसोज़ और सिकोआ को इम्पीरियम के खिलाफ हार मिलेगी। इसके अलावा रोमन रेंस के पसंदीदा साथी सैमी जे़न के लिए यह शो यादगार नहीं रहा और उन्हें पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। WWE के यूके टूर पर अभी तक ब्लडलाइन के सदस्यों को जीत नहीं मिली है और निश्चित ही Crown Jewel से पहले ब्लडलाइन के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। WWE Live Event डॉर्टमंड, जर्मनी में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) पूर्व आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने सिंगल्स मुकाबले में रिकोशे को शिकस्त दी। #) Hit Row के टॉप डोला और अशांते अडोनिस ने टैग टीम मुकाबले में मैक्सिमम मेल मॉडल्स के मासे और मानसूर को हराया। #) शॉट्जी और सोन्या डेविल के बीच सिंगल्स मैच हुआ। यहां पर शॉट्जी ने जीत दर्ज की।#) द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के रिज हॉलैंड और बुच ने टैग टीम मुकाबले में द न्यू डे के ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन को शिकस्त दी। #) ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला, जिसमें एक बार फिर जीत मैकइंटायर की ही हुई। #) पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिंगल्स मुकाबले में Bloodline के मेंबर सैमी ज़ेन को शिकस्त दी। #) लिव मॉर्गन, नटालिया और शेना बैज़लर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इस मुकाबले में लिव मॉर्गन ने जीत दर्ज करते हुए दो पूर्व चैंपियंस को हराया। #) द इम्पीरियम के गुंथर, लुडविग काइजर और जियोवानी विंची ने मेन इवेंट में सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में सोलो सिकोआ और WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ को शिकस्त दी। Drew McIntyre@DMcIntyreWWEHad a blast tonight, thank you #WWEDortmund! 🏻🏻2406246Had a blast tonight, thank you #WWEDortmund! 👏🏻👏🏻 https://t.co/inrs5jhvAfMiguel Angel Navarro@miguelangel2692Air Morgan WATCH HER! Absolutely amazing! At a live event in #WWEDortmund #LivSquad #extremeliv #livforever🤗🖤️🏻🏻 @YaOnlyLivvOnce91Air Morgan WATCH HER! Absolutely amazing! At a live event in #WWEDortmund #LivSquad #extremeliv #livforever🤗🖤✨️👑👅👊🏻💪🏻 🔥 @YaOnlyLivvOnce https://t.co/UMSNstzlxOPat Skywalker@CeSPat2#WWEDortmund #Bloodline @WWEUsos and love you @YaOnlyLivvOnce8#WWEDortmund #Bloodline ☝️☝️☝️ @WWEUsos and love you @YaOnlyLivvOnce https://t.co/S6TN04QAc3(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Live Event में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।