WWE इस समय यूके टूर पर है और 28 अप्रैल को न्यू कैसल में लाइव इवेंट देखने को मिला। इसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस शो का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अगले दो इवेंट का हिस्सा जरूर बनेंगे।
इस शो के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान बहुत बड़ा हादसा हुआ। दरअसल मैच के दौरान रिंग टूट गई और बॉबी लैश्ले सीधे रिंग के बाहर जाकर गिरे। दिग्गज सुपरस्टार की हालत जरूर खराब हुई, लेकिन उन्होंने मैच लड़ना जारी रखा। इसके अलावा SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स के बीच भी मैच देखने को मिला।
आईसी चैंपियन रिकोशे ने सिंगल्स मैच में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) vs SmackDown टैग टीम चैंपियन द उसोज के खिलाफ हुआ। यह एक नॉन-टाइटल मुकाबला था। इसके अलावा गंथर, सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा, शेमस, आलिया, शॉट्जी, नटालिया, नेओमी, बच जैसे सुपरस्टार्स ने इस इवेंट में मैच लड़ा।
आइए नजर डालते हैं WWE live Event, न्यू कैसल में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:
#) शिंस्के नाकामुरा ने सिंगल्स मैच में शेमस को हराया।
#) आलिया ने सिंगल्स मुकाबले में शॉट्जी को हराया।
#) गंथर ने सिंगल्स मैच में पूर्व आईसी चैंपियन सैमी जेन को हराया।
#) WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन की एक हाफ नेओमी ने सिंगल्स मैच में नटालिया को हराया।
#) Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro (रिडल और रैंडी ऑर्टन) ने नॉन-टाइटल टैग टीम मुकाबले में SmackDown टैग टीम चैंपियन द उसोज को हराया।
#) आईसी चैंपियनशिप के लिए रिकोशे और बच का मुकाबला हुआ। रिकोशे ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन की दूसरी हाफ साशा बैंक्स ने शार्लेट फ्लेयर को DQ के जरिए हराया। भले ही SmackDown विमेंस चैंपियन की चौंकाने वाली हार हुई, लेकिन उन्होंने अपना रिटेन किया।
#) मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच हुआ। मैच के दौरान सैमी जेन ने दखल देने का प्रयास किया, लेकिन ड्रू ने उनके ऊपर क्लेमोर किक लगा दी। रिंग टूटने से लैश्ले जरूर रिंग के बाहर जाकर गिरे और बाद में उनकी हार हुई।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
(नोट: Wrestling Inc ने इस इवेंट में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)