WWE का लाइव इवेंट नॉक्सविले में हुआ और इसमें स्मैकडाउन रोस्टर ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने अपने भाइयों द उसोज के साथ टीम बनाकर किंग कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और बॉबी रूड का सामना सिक्स मैन टैग टीम मैच में किया।इसके अलावा शो में शिंस्के नाकामुरा ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपनी आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। विमेंस डिविजन में भी जबरदस्त मैच देखने मिले।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने अपनी एंट्रेंस को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, दिग्गज पर साधा निशानाआइए नजर डालते हैं लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के परिणाम पर: (रिजल्ट्स क्रेडिट: Wresting BodySlam)-ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा को डिसक्वालिफेकिशन के जरिए हराया। हालांकि नाकामुरा ने चैंपियनशिप को रिटेन किया।-द न्यू डे और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में शिंस्के नाकामुरा, सिजेरो और सैमी जेन को शिकस्त दी।-हैवी मशीनरी ने टैग टीम मैच में द रिवाइवल को हराया।-द फीन्ड ने डेनियल ब्रायन को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।-मुस्तफा अली ने सिंगल्स मैच में ड्रू गुलक को हराया।-शेमस ने शॉर्टी जी को शिकस्त दी।-बेली ने लेसी इवांस और एलेक्सा ब्लिस को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया।-मेन इवेंट मुकाबले में रोमन रेंस और द उसोज ने मिलकर सिक्स मैन टैग टीम मैच में किंग कॉर्बिन, रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर को हराया।The #Bloodline was on full display at #WWEKnoxville tonight! Their message: No one better! @WWERomanReigns @WWEUsos pic.twitter.com/BXPbGc3RIX— WWE (@WWE) January 19, 2020Big E is so flexible. #WWEKnoxville pic.twitter.com/87kqMOFjX9— Tennessee Revolver (@TNRevolver) January 19, 2020So @LaceyEvansWWE finally let me redeem myself From Raw In September! #WWEKnoxville pic.twitter.com/lcZdjZ2ifr— Wyatt ᶜᵒⁿⁿᵒʳ 🦋 (@wyattfYT) January 19, 2020