WWE यूरोपीय देशों में अपनी पैठ बनाने के लिए फिलहाल वहां का दौरा कर रही है। काफी संख्या में मौजूदा WWE सुपरस्टार्स इन लाइव इवेंट्स का हिस्सा बन रहे हैं। इस बार लाइव इवेंट की बारी फ्रांस के मार्सेल की है। मार्सेल में आयोजित हुए WWE लाइव इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने मैच लड़े।आपको पहले ही बता दें कि इस तरह की इवेंट्स का टीवी पर लाइव प्रसारण नहीं होता है। PWTorch द्वारा साझा किए गए इस लाइव इवेंट के रिजल्ट्स हम आपके सामने रखने वाले हैं।मार्सेल में हुई लाइव इवेंट के सभी मैचों के रिजल्ट्स-बेथ फ़ीनिक्स और नटालिया की टीम का सामना रूबी रायट और लिव मॉर्गन की टीम से हुआ। इस मैच में पूर्व डीवाज़ चैंपियंस नटालिया और फीनिक्स की टीम को जीत मिली।@BeckyLynchWWE @NatbyNature @TheBethPhoenix Thank you for everythingYou are awesome 😍😍😍💖💖WweAixEnProvence.#WweMarseille pic.twitter.com/G6SZjIwsD6— Adri Dri (@AdriDri29723039) May 11, 2019-अपोलो क्रूज़ ने मोजो राउली को हराया। आपको याद दिला दें कि इन दोनों ही सुपरस्टार्स को लम्बे वक्त से रॉ या स्मैकडाउन में मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है।-एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे ने यूरोपीय दौरे पर द रिवाइवल को लगातार दूसरी बार हराया है। इससे पहले ब्रसेल्स में हुई लाइव इवेंट में भी स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर को हार मिली थी।One and Only worldwide. #WWEMarseille 🇫🇷 pic.twitter.com/LYgHHPoe33— ᴏɴᴇ ᴀɴᴅ ᴏɴʟʏ. (NOT RICOCHET.) (@AerialProwess) May 11, 2019-फिन बैलर और इलयास के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हुआ और बैलर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल भी रहे।-टाइटस ओ'नील ने EC3 को हराया।The champ champ taking these titles all around Europe. #WWEMarseille 🇫🇷 pic.twitter.com/1NxIQMyg81— Becky2Belts. (@IrelandsFire) May 11, 2019-बैकी लिंच, लेसी इवांस और टैमिना के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करने रिंग में उतरीं। मगर 'द मैन' ने दोनों को पटखनी देते हुए अपने टाइटल का सफल रूप से बचाव किया।Candids from #WWEMarseille #RomanReigns #thebigdog Credit to All Owners pic.twitter.com/mF0SJdrah3— Roman (@Fileana2) May 10, 2019-मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक टीम के रूप में काम करते हुए बॉबी लैश्ले, बैरन कॉर्बिन और ड्रू मैकइंटायर की टीम को हराया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं