WWE का लाइव इवेंट सैन एंटोनियो में हुआ और इसमें रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा नहीं लिया। शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज के बीच लम्बरजैक मैच हुआ। इसके अलावा WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने वापसी की और उनका मुकाबला बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हुआ। रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने भी अपने टाइटल को नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड किया। Wrestling Inc के मुताबकि इवेंट में कई और शानदार मुकाबले देखने को मिले। रॉ में नए आईसी चैंपियन बॉबी लैश्ले भी एक्शन में नजर आए, तो बॉबी रूड और चैड गेबल ने अपने टाइटल को रिवाइवल के खिलाफ दमदार मुकाबले में डिफेंड किया। आइए नजर डालते हैं सैन एंटोनियो में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजों पर:-यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर फिन बैलर ने ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर को शिकस्त दी। -WWE आईसी चैंपियन बॉबी लैश्ले ने इलायस को हराकर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। -नटालिया, साशा बैंक्स, एम्बर मून और बेली ने रायट स्क्वॉड और मिकी जेम्स को हराया। -बैरन कॉर्बिन को लग रहा था कि उन्हें कोई विरोधी नहीं मिलेगा ने WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने वापसी कर उन्हें चुनौती दी। हालांकि अंत में जीत कॉर्बिन की हुई। -रॉ टैग टीम चैंपियन बॉबी रूड और चैड गेबल ने शानदार मुकाबले में रिवाइवल को हराते हुए अपने टाइटल का बचाव किया। रिवाइवल का प्रदर्शन इस मैच में बेहतरीन रहा। -रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने नाया जैक्स को सबमिशन के जरिए हराते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। -सैथ रॉलिंस ने मेन इवेंट में डीन एंब्रोज को लम्बरजैक मैच हुआ। मैच के दौरान सभी सुपरस्टार्स रिंग में दखल देने के लिए आ गए और एक समय यह बैटल रॉयल लगने लगा था। हालांकि अंत में रॉलिंस ने जीत दर्ज की। No matter the obstacle, @WWERollins says the #RoyalRumble is his for the taking! #WWESanAntonio pic.twitter.com/eUs8odIpRR— WWE (@WWE) January 19, 2019.@BaronCorbinWWE thought he was home free at #WWESanAntonio, but SURPRISE, @RealKurtAngle had other ideas! pic.twitter.com/y8Y3btsRJv— WWE (@WWE) January 19, 2019BURN IT DOWN!!!#WWESanAntonio pic.twitter.com/AOUJjJC11w— MegaManX306 (@MegaManX306) January 19, 2019Get WWE News in Hindi Here-