WWE का हाल ही में लाइव इवेंट साउथ अमेरिकी देश चिली की राजधानी सैंटियागो में हुआ। कंपनी द्वारा पूरे साल के दौरान जापान से लेकर अर्जेंटीना, कनाडा से लेकर सिडनी तक लाइव इवेंट्स का आयोजन किया जाता है। इन लाइव इवेंट्स का WWE की स्टोरीलाइन से कोई वास्ता नहीं होता। कंपनी की कोशिश होती है कि इन शो के जरिए ज्यादा से ज्यादा फैंस तक पहुंचा जा सके। सैंटियागो में हुए लाइव इवेंट में स्मैकडाउन के कई सारे बड़े सुपरस्टार्स नजर आए। शो के दौरान WWE चैंपियनशिप, WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की गई। लाइव शो का मेन इवेंट मैच कोफी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन के बीच देखने को मिला। चिली की राजधानी सैंटियागो में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजों पर एक नजर-साउथ अमेरिकी सुपरस्टार एंड्राडे का सामना अपोलो क्रूज़ के साथ हुआ। इस मैच में अपोलो क्रूज़ को एंड्राडे के हाथों हार मिली।-विमेंस डिवीजन के मैच में एंबर मून ने जैलिना वेगा को मात दी।-एलिस्टर ब्लैक और सैमी जेन का आमना-सामना हुआ, जहां जीत ब्लैक को मिली।-फैन फेवरेट सुपरस्टार रोमन रेंस का सामना अपने पुराने दुश्मन समोआ जो के साथ हुआ। इस मैच को रोमन रेंस ने जीता।ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जो Clash Of Champions पीपीवी में जबरदस्त वापसी कर सकते हैं-मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल की जोड़ी ने मिलकर कबूकी वॉरियर्स (असुका और कायरी सेन) को पराजित किया।-स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच हुआ। बेली ने शार्लेट को हराकर चैंपियनशिप बरकरार रखी।-शो का मेन इवेंट मुकाबला WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन के बीच हुआ। कोफी ने रैंडी ऑर्टन को धूल चटाई।Recent vid of my gorgeous champ @WWERomanReigns via instagram ❤❤❤#RomanReigns #RomanEmpire #WWESantiago #WWE #TheBigDog #believeinthefight #joeanoai #samoanfamily pic.twitter.com/lNdMf5pZ8d— Victoria (@Victori07574137) September 7, 2019WWE SmackDown Live en Chile - 5 de septiembreSe cierra el año con un nuevo tour WWE Live en Santiago. Lo más genial fue que mis dos comentarios con foto que hice por twitter en la previa fueron mostrados varias veces en la pantalla central del evento. #WWESantiago pic.twitter.com/WuJF94JAbC— Felipe Hunter (@FCruz30) September 6, 2019#BayleyDidNothingWrong #WWESantiago pic.twitter.com/e035N0BB1y— BayleyMedia (I’m NOT Bayley) FAN ACC (@BayleyPamBayley) September 6, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं