WWE Live Event रिजल्ट्स: रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की अपने मैचों में हुई जीत 

एरिक रोवन को स्पीयर मारते हुए रोमन रेंस
एरिक रोवन को स्पीयर मारते हुए रोमन रेंस

WWE का लाइव इवेंट कुछ घंटों पहले टैक्सस के ओडेसा शहर में हुआ। इस लाइव इवेंट में रॉ के अलावा स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स ने भी हिस्सा लिया। शो में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर, द फीन्ड ब्रे वायट जैसे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद रहे। WrestlingInc के अनुसार, मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस का सामना द फीन्ड के साथ हुआ।

टैक्सस के ओडेसा में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:

-लाइव इवेंट का पहला मैच द वाइकिंग रेडर्स और द ओसी के ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन के बीच हुआ। इस मैच में वाइकिंग रेडर्स को जीत हासिल हुई।

-अली का सामना WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के साथ हुआ। अली को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

-किंग कॉर्बिन और चैड गेबल (शॉर्टी गेबल) के बीच मैच होना था लेकिन बैरन कॉर्बिन ने मैच शुरु होने से पहले ही गेबल पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में इस दौर के बिग शो बन चुके हैं

-स्कॉट डॉशन और डैश वाइल्डर की टीम द रिवाइवल ने द न्यू डे के बिग ई और कोफी किंग्सटन के खिलाफ जीत हासिल की।

-रोमन रेंस का मुकाबला एरिक रोवन के साथ हुआ। मैच को रोमन ने अपने नाम किया। मैच के दौरान ल्यूक हार्पर ने अपने साथी की मदद करनी चाही, मगर रेंस ने उन्हें भी ढेर कर दिया।

-शार्लेट फ्लेयर और बेली के बीच मैच हुआ। मैच के दौरान टैमिना ने आकर शार्लेट पर अटैक कर दिया। शार्लेट के मदद के लिए रिंग में बैकी आईं। इसके बाद बैकी लिंच और शार्लेट ने टीम बनाकर बेली और टैमिना स्नूका को हराया।

-यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने द फीन्ड ब्रे वायट को डिसक्वालीफिकेशन से मात दी। दरअसल मैच के दौरान फीन्ड ने रेफरी पर अटैक कर दिया था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now