WWE रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर के लाइव इवेंट शुक्रवार से लेकर सोमवार तक होते हैं। इसमें रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर के सुपरस्टार अलग-अलग शहर में जाकर शो का हिस्सा बनते हैं। हाल ही में WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट कनाडा के विनीपैग शहर में हुआ।इस लाइव इवेंट में स्मैकडाउन के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। लेकिन यहां WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन और विमेंस चैंपियन बैकी लिंच मौजूद नहीं थे।कनाडा के विनीपैग में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर:-WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस शेमस और सिजेरो की जोड़ी ने मिलकर कोफी किंग्सटन और बिग ई के खिलाफ जीत हासिल कर अपने टाइटल को डिफेंड किया।-जैफ हार्डी और समोआ जो की हाल ही में दुश्मनी शुरु हुई है। जैफ हार्डी मैच के लिए रिंग में आए, उनके आते ही समोआ जो ने कोकिना क्लच सबमिशन मूव में जकड़ लिया।-TLC मैच की प्रतिद्वंदी शार्लेट और असुका आमने-सामने हुईं। इस मैच में शार्लेट ने जीत हासिल की।-कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने मिलकर द कोलंस (प्रीमो, एपिको) के खिलाफ जीत दर्ज की।-जैफ हार्डी और समोआ जो के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में फेस सुपरस्टार जैफ हार्डी की जीत हुई।-रूसेव की पत्नी लाना ने एक ही रात में 2 मैचों को जीता। पहले लाना ने आइकॉनिक्स टीम की पेटन रॉयस को हराया और बाद में उन्होंने बिली के को रोल करके पिन किया और मैच जीतने में कामयाबी हासिल की।-यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में रूसेव ने चैंपियन शिंस्के नाकामुरा को नो डिसक्वालीफिकेशन के जरिए मात दी।-शो के मेन इवेंट मैच में पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स और द मिज़ के बीच मैच हुआ। इस मैच को एजे स्टाइल्स ने अपने नाम किया।विनीपैग में हुए लाइव इवेंट की फोटो और वीडियोज़ आप नीचे देख सकते हैंAfter watching #wrestling on TV for YEARS -- dad & I FINALLY got to see a live @WWE show together!! #WWEWinnipeg #wpg #winnipeg #bestdadever pic.twitter.com/PZPSH9tX4z— Kahla Shea (@KahlaGlobal) December 9, 2018How many kids can say they went to a wwe live event and got 4 personal items from The New Day, Lana, Luke Gallows and Jeff Hardy. My friends kids had an experience of a lifetime last night. Thank you @JEFFHARDYBRAND @LukeGallowsWWE @LanaWWE @TrueKofi #WWEWinnipeg #WWELive pic.twitter.com/iT0rGUHMfz— steven hansley (@perogy81) December 9, 2018#WWEWinnipeg became #IICONIC last night!! Thank you so much @PeytonRoyceWWE @BillieKayWWE 👭👏💜💜 pic.twitter.com/5DcKNWzu5I— teamdandy 🍩🍩🖤💛 (@FanDeville) December 9, 20181 year ago Today I Made Noise very loud for one and only @WWERomanReigns😊 @WWEIndia #wweIndia #wwelivedelhi #wwedelhi #wweliveindiadelhi#WWEUniverse #WWETLC #WWEBuenosAires #WWE #WWEWinnipeg #WWESuperCard #WWELive pic.twitter.com/u9RP38m5dK— HaRpal SiNgh (@DieHardRomanFan) December 9, 2018Managed to catch a great shot of @AJStylesOrg Phenomenal Forearm at #wwewinnipeg. pic.twitter.com/meI0VD99bY— Jay Walker (@iamjaywalker) December 9, 2018WWE से जुड़ी हर बड़ी खबर यहां पढ़ें