डब्लू डब्लू ई (WWE) ने हाल ही में अर्जंटीना के ब्यूनस आयर्स शहर में स्मैकडाउन का लाइव इवेंट किया। स्मैकडाउन के सभी सुपरस्टार्स इस दौरान मौजूद थे जबकि WWE चैंपियनशिप मैच भी फैंस को देखने को मिला। कुल मिलाकर 8 मुकाबले हुए और सभी ने इस इवेंट को बेहद पसंद किया। कुछ सुपरस्टार्स ने दो मुकाबले भी लड़े। ये भी पढ़ेंWWE ने रोमन रेंस को ल्यूकीमिया बीमारी को लेकर दिए कड़े निर्देशआपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।एक नजर डालते हैं लाइव इवेंट के परिणामों पर--सुपरस्टार असुका ने मैंडी रोड को डिसक्वालिफिकेशन से हराया। -काबुकी वॉरियर्स (असुका और कायरी सेन) की जोड़ी ने मैंडी रोज और सोन्या डेविल की जोड़ी को मात दी। -अपोलो क्रूज ने सैमी सेन को पराजित किया। -NXT से मेन रोस्टर ने आए एलिस्टर ब्लैक ने भी सैमी जेन पर जीत दर्ज की। -ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स को चुनौती देने वाले समोआ जो का मैच रोमन रेंस के खिलाफ हुआ। इस मैच को रोमन रेंस ने जीत लिया। -विमेंस डिवीजन के मैच में एंबर मून ने जैलिना वेगा को मात दी।-स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन बेली का सामना शार्लेट से हुआ। इस मुकाबले में एक्शन देखने को मिला और बेली ने टाइटल को रिटेन किया। -मेन इवेंट में WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन का मैच रैंडी ऑर्टन से हुआ। कोफी ने जीत दर्ज कर अपने खिताब को बचाया। #WWEBuenosAires ROMAN REIGNS ✊ pic.twitter.com/ohSsZmczfN— Someone else 💚 (@yamipipitta) September 7, 2019Los mejores días del año , cumpliendo todo lo que quería. Gracias @WWERomanReigns por venir @WWE #wweBuenosAires pic.twitter.com/EYbHqwuCNj— Rowdy ⚡ (@moralee96969822) September 8, 2019Gran noche en #WWEBuenosAires. Gracias a @wweespanol @MsCharlotteWWE @itsBayleyWWE @SamiZayn @WWERomanReigns @SamoaJoe Las fotos pronto en https://t.co/9ywB8iG6NJ pic.twitter.com/oU8ITo8jEh— MΛRTIΠ KΞϟϟLΞR 💚 (@KesslerCM) September 8, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं