WWE अपने दुनियाभर के फैंस के लिए जगह जगह लाइव इवेंट करता रहता है। स्मैकडाउन का लाइव इवेंट कोलंबिया में हुआ। कुछ चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, जबकि समोआ जो के गुस्से ने सारी हद पार की।इसके अलावा दिग्गज रे मिस्टीरियो का धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैंचलिए नजर डालते हैं रॉ के लाइव इवेंट के परिणामों पर--स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन द उसोज ने द न्यू डे और रुसेव-शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन किया। -मैच के लिए जैफ हार्डी एंट्री कर रहे थे कि समोआ जो ने उनपर जबरदस्त अटैक किया। इस दौरान उन्होंने कोकिना क्लच लगाया। -यूएस चैंपियन आर- ट्रूथ ने दिग्गज रे मिस्टीरियो और एंड्राडे के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। -निक्की क्रॉस और लेसी इवेंस ने द आइकोनिक्स को टैग टीम मैच में ढेर किया। -मिज टीवी पर एजे स्टाइल्स गेस्ट के रुप में आए लेकिन बाद में मिज और स्टाइल्स की जोड़ी ने द बार (शेमस और सिजेरो) को हराया। -ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने सैनिटी को मात दी। ऐसा माना जा रहा है कि NXT के सुपरस्टार्स के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं। -जैफ हार्डी ने अपना गुस्सा समोआ जो पर निकला और जीत दर्ज की। मेन इवेंट में स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन असुका ने शार्लेट पर जीत दर्ज की। आपको बता दें कि शार्लेट रैसलमेनिया में रोंडा राउजी के खिलाफ लड़ने वाली हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएंThings got chaotic at #WWEColumbia! NikkiCrossWWE pic.twitter.com/wRExOs5srR— Joseph Sorensen (@Joey_Sorensen) February 25, 2019@JEFFHARDYBRAND I Hope You see this Jeff. #WWEColumbia pic.twitter.com/cqwCQBkQWs— Jay Nytro Vlogs (@JayNytroVlogs) February 24, 2019@MsCharlotteWWE to @AEWrestling confirmed. #WWEColumbia pic.twitter.com/5OR2oxlxPu— Justin. (@PWAmateur) February 24, 2019