डब्लू डब्लू ई (WWE) का लाइव इवेंट दुनियाभर में होता है और इस बार स्मैकडाउन का इवेंट पेरु में हुआ। काफी सारे सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। रोमन रेंस ने शानदार मैच लड़ा जबकि मेन इवेंट में कोफी किंग्सटन ने डेनियल ब्रायन के खिलाफ मुकाबला किया। दिग्गज सुपरस्टार ने शानदार एंट्री की जबकि दोस्तों के बीच लड़ाई देखने को मिली।ये भी पढ़ें:पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने गुपचुप तरीके से की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरआपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।एक नजर डालते हैं लाइव इवेंट के रिजल्ट्स पर:-दो दोस्त केविन ओवेंस और सैमी जेन के बीच मैच हुई जिसको ओवेंस ने जीता, मुकाबले के बाद दिग्गज मैट हार्टी ने रिंग में दस्तक दी और सैमी को ट्विस्ट ऑफ फेट लगा दिया। आपको बता दें कि ओवेंस और सैमी पुराने दोस्त थे-एंड्राडे ने पूर्व चैंपियन मैट हार्डी को हराया।-पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट को एंबर मून के हाथों हार का सामना करना पड़ा।-काबुकी वॉरियर्स (कायरी सेन-असुका) ने मैंडी रोज और सोन्या डेविल की टीम डिजायर को मात दी।-समोआ जो और रोमन रेंस के बीच एक स्ट्रीट फाइट के देखने को मिली। इस स्ट्रीट फाइट में एक्शन, ड्रामा और रोमांच पूर था। मैच को रोमन रेंस ने जीत लिया।-अली को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मौका मिला जिसमें उन्हें हार मिली।-रैंडी ऑर्टन ने दिग्गज रे मिस्टीरियो को हराया।-मेन इवेंट में WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने डेनियल ब्रायन को हराया। मैच के दौरान बिग ई और एरिक रोवन रिंग साइड पर मौजूद थे।Part three. #WWELima pic.twitter.com/cxmah8GYPK— Roman-Reigns.Org (@RomanFansite) August 25, 2019BIG DOOOOOOOOOG!!! @WWERomanReigns #WWELima pic.twitter.com/L2HtNDEmZ6— Hugo Noriega (@surlimhnv) August 25, 2019POOOOOOOOOOOO #WWELima Roman Reigns pic.twitter.com/djQVbZGLmi— Nicolás Villafana (@nico_villafana) August 25, 2019During tonight’s #WWELima live event, Daniel Bryan hit Kofi Kingston with two GTS’ after CM Punk chants broke out. Kofi also hit a GTS on Bryan afterwards! pic.twitter.com/md7HQ3Urt9— Ringside News (@ringsidenews_) August 25, 2019. @WWEEmberMoon ECLIPSA #WWELima 🌒 @WWEAsuka @KairiSaneWWE @WWE_MandyRose @SonyaDevilleWWE pic.twitter.com/G1SqPVvdd0— WWE Español (@wweespanol) August 25, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं