डब्लू डब्लू ई (WWE) के फैंस को एक और जबरदस्त लाइव इवेंट देखने को मिला , इस शो को फैंस द्वारा पसंद किया गया। ये लाइव इवेंट पनामा में हुआ जबकि रोमन रेंस के मैच पूरा एक्शन देखने को मिला। ये भी पढ़ें:पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने गुपचुप तरीके से की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरआपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।एक नजर डालते हैं लाइव इवेंट के रिजल्ट्स पर:-सैमी जेन इस इवेंट में क्राउड के साथ बुरी तरह बातें कर रहे थे लेकिन केविन ओवेंस ने चुप करवाया लेकिन ये सैगमेंट मैच में बदल गया और ओवेंस ने जीत दर्ज की। इसके बाद मैट हार्डी आए और उन्होंने सैमी को ट्विस्ट ऑफ फेट मार दिया। -एंड्राडे ने मैट हार्डी को हराया।-पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट को एंबर मून के हाथों हार का सामना करना पड़ा।-काबुकी वॉरियर्स (कायरी सेन-असुका) ने मैंडी रोज और सोन्या डेविल की टीम डिजायर को मात दी।-समोआ जो और रोमन रेंस के बीच एक स्ट्रीट फाइट के देखने को मिली। समोआ जो ने रोमन रेंस को काफी मारा, स्टील स्टेप्स पर भी धक्का दिया। मैच में एक पल ऐसा आया था जब रेंस की नाक पर चोट लगी थी लेकिन अंत में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने जीत दर्ज की। अली को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मौका मिला जिसमें उन्हें हार मिली।-रैंडी ऑर्टन और दिग्गज रे मिस्टीरियो का अच्छा मैच देखने को मिला। रे मिस्टीरियो टॉप रोप से रैंडी पर कूद रहे थे कि उस छलांग को रैंडी ने चौंकाने वाले RKO में बदल लिया और जीत दर्ज की। -मेन इवेंट में WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने डेनियल ब्रायन को हराया। मैच के दौरान बिग ई और एरिक रोवन रिंग साइड पर मौजूद थे। Ahoy!! Thank you girls !! @KairiSaneWWE @WWEAsuka @WWE_MandyRose @SonyaDevilleWWE #WWEPanama #SDLive #wwe pic.twitter.com/22nMLAjdbA— Meli (@AnaMelissa15) August 26, 2019Ten plus years and finally I get to see Joe live!! Best day ever!!! @SamoaJoe #WWEPanama #SDLive #wwe pic.twitter.com/dk8JIqU4Uf— Meli (@AnaMelissa15) August 26, 2019RKO Outta nowhere🤯 @RandyOrton @reymysterio #WWEPanama #wwe #SDLive pic.twitter.com/8i4g9r3PSP— Meli (@AnaMelissa15) August 26, 2019RKO@wweespanol @WWE #WWEPanama 🐍🇵🇦 pic.twitter.com/BJWAvHpIep— david bernal (@davidbernal10) August 26, 2019¡WWE LIVE! Las super estrellas de la WWE ya están en PANAMÁ🇵🇦 luchando en la Arena Roberto Durán🔥🔥🔥🔥 #JMDeportes @gaitanbros #WWEPanama pic.twitter.com/g9L9mqx2eU— JM Deportes (@JMDeporte) August 26, 2019