WWE ने बहुत लंबे समय से घोषणा कर दी थी कि टोक्यो में होने वाले लाइव इवेंट में ट्रिपल एच भी हिस्सा लेने वाले हैं और अब यह शो सफलता पूर्वक समाप्त हो गया है। दरअसल, 28 जून को रयोगोकु एरिना, टोक्यो, जापान में WWE का बड़ा लाइव इवेंट हुआ था।शो के मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त मैच हुआ था। इसके अलावा भी WWE ने कई सारे बड़े मैचों को बुक किया था। इस लाइव इवेंट में कुल 7 मैच हुए थे जिसमें 4 टाइटल मैच शामिल थे।टोक्यो में हुए WWE लाइव इवेंट के परिणाम:- - एजे स्टाइल्स, ट्रिपल एच, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और समोआ जो को हराया।- असुका और कायरी सेन) ने बिली के और पेेटन रॉयस (आइकॉनिक्स) को हराया।- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉबर्ट रूड को आसानी से हराया।- WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप बैकी लिंच ने एलेक्सा ब्लिस को हराया।- WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द रिवाइवल ने जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस को हराया।- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में रिकोशे ने सिजेरो को हराकर टाइटल को डिफेंड किया। - WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस ने शिंस्के नाकामुरा को हराया। An amazing night in #WWETokyo. A city I’ve performed in countless times with an incredible roster of @WWE Superstars. An honor to give Mr. Shinma his #WWEHOF Legacy Award and team with The Club. ...and if this was one of my last times to perform in Tokyo... it was #TooSweet. pic.twitter.com/jED0yD5BlB— Triple H (@TripleH) June 28, 2019( ट्रिपल एच ने टोक्यो में इवेंट पर अपना अनुभव व्यक्त किया)Pro wrestling is so f’n cool. Thank you @ShinsukeN. Thank you #WWETokyo.— Seth Rollins (@WWERollins) June 28, 2019( सैथ रॉलिंस ने प्रो रैसलिंग को अच्छा बताया, साथ ही शिंस्के नाकामुरा और टोक्यो को धन्यवाद किया).@WWERollins vs @ShinsukeN at #WWETokyo. What. A . Match. The champ backs it up. #WWEExtremeRules— The Man (@BeckyLynchWWE) June 28, 2019( द मैन बैकी लिंच ने रॉलिंस और नाकामुरा के मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी)Double Major Bros! #WWETokyo pic.twitter.com/c3fZg6Ogle— Matt Cardona (@ZackRyder) June 28, 2019(जैक रायडर ने अपने साथी और जापान में फैंस के साथ फोटो पोस्ट की)ये भी पढ़ें:- विंस मैकमैहन ने लिया बहुत बड़ा फैसला, 2 लैजेंड्स को सौंपी बड़ी जिम्मेदारीWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं