इस समय WWE का कार्यक्रम पूरी तरह व्यस्त है। लगातार लाइव शो और इसके बाद सुपर शोडाउन की तैयारी चल रही है। फैंस भी इसके समर्थन में पूरी तरह है और सुपरस्टार्स का हौंसलाअफजाई कर रहे है। सुपरस्टार्स भी अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं।इस बार वाको, टेक्सस में WWE लाइव इवेंट का आयोजन हुआ। काफी संख्या में फैंस इस शो को देखने आए। सभी स्मैकडाउन सुपरस्टार्स ने इस शो में हिस्सा लिया। वहीं रॉ के कुछ सुपरस्टार्स भी नजर आए।सुपरस्टार्स ने अपनी पूरी ताकत यहां पर दिखाई। तो आइये देखते हैं वाको में किसे मिली जीत और किसे मिली हार।-विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। द ऑइकॉनिक्स ने मैंडी रोज, सोन्या डेविल और असुका, कैरी सेन को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया।-एलिस्टर ब्लैक ने जिंदर महल को हराया। ये मैच काफी छोटा रहा।-हैवी मशीनरी और द बी टीम के बीच मैच हुआ। लेकिन इस मैच में आर ट्रुथ ने कार्मेला के साथ आकर दखलअंदाजी कर दी। बडी मर्फी, अपोलो क्रूज और मैट हार्डी भी उनके पीछे आ गए। आर ट्रुथ ने 24/7 चैंपियनशिप डिफेंड की। इसके बाद लार्स सुलिवन ने आकर सभी की पिटाई कर दी।-कार्मेला ने मिक्की जेम्स को हराया।-केविन ओवेंस ने केविन ओवेंस शो होस्ट किया। इलायस और जेवियर वुड्स उनके गेस्ट थे। काफी देर बात करने के बाद वुड्स ने टेबल उठाकर केविन ओवेंस के ऊपर मार दिया।-अली ने एंड्राडे को हराया। वेगा ने इस मैच में दखलअंदाजी की।ये भी पढ़ें- 5 WWE लैजेंड्स जिनके खिलाफ अभी तक रोमन रेंस ने कोई मैच नहीं लड़ा-शार्लेट फ्लेयर ने एंबर मून को दी मात।-रोमन रेंस ने मैकइंटायर को मेन इवेंट में हराया। इलायस ने इस मैच में दखलअंदाजी की। लेकिन रोमन रेंस ने काफी चतुराई भरे अंदाज में इसका फायदा उठाया और मैकइंटायर को स्पीयर मारकर ये मैच जीत लिया।@IAmEliasWWE performing @WWE Live in Waco, Tx. #WWEWaco pic.twitter.com/TJCYkO98ps— Tony Wittenback (@tonytamborine80) June 3, 2019WWE Live Event Results from Waco (June 1st, 2019): The Queen makes The Shenom bow down while Mickie James is injured | pic.twitter.com/gf7U11BpLF— Carolina__♡ (@Carolina_Carll) June 2, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं