WWE Live Streaming Details: भारत में रेसलिंग फैंस की बिल्कुल भी कमी नहीं है और पिछले कुछ सालों से WWE के ताबड़तोड़ एक्शन को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा सकता था। हालांकि, 1 अप्रैल 2025 से इसमें बड़ा बदलाव हो गया है और अब सोनी नेटवर्क पर फैंस दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी की कवरेज को नहीं देख पाएंगे और WWE को भारत में कई साल बाद नया घर मिला है।
आपको बता दें कि 2024 में वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट ने Netflix के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसके तहत यूएसए में सिर्फ Raw और प्रीमियम लाइव इवेंट को ही Netflix पर देखा जा सकता है। इसके अलावा यूरोप समेत कई देशों में इसका प्रसारण सिर्फ Netflix पर ही हो रहा है। भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ करार के चलते अभी तक भारत में यह बदलाव देखने को नहीं मिला था, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद अब भारतीय फैंस को नए प्लेटफॉर्म पर रेसलिंग का लुत्फ उठा पाएंगे।
भारत में WWE फैंस LIVE Streaming को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
1 अप्रैल 2025 से अब सिर्फ Netflix पर ही WWE को देखा जा सकता है। इसका मतलब साफ है कि Raw, SmackDown और NXT के अलावा सभी प्रीमियम लाइव इवेंट को भी इसी प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा सकता है। इसके अलावा पिछले कुछ हफ्तों से यूरोप टूर पर होने की वजह से सभी शो देर रात शुरू हो रहे थे, लेकिन अब इनकी टाइमिंग में भी बदलाव हो गया है। SmackDown का आगामी एपिसोड भारत में शनिवार सुबह 5:30 बजे से लाइव आएगा। इसकी LIVE Streaming आप Netflix पर देख सकते हैं और इसके अलावा Sportskeeda Hindi पर भी आपको पल-पल के अपडेट मिलेंगे।
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और दिग्गज रेसलर ट्रिपल एच भी भारत में Netflix के साथ होने वाली नई शुरुआत को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को खास मैसेज दिया और Netflix को हाइप करते हुए कहा,
"हम हमारे पार्टनर सोनी लिव का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने कई सालों तक भारत में फैंस को एक्शन दिखाया। अब भारत में नए युग की शुरुआत होने वाली है। Netflix भारत में WWE का नया घर होने वाला है।"
आप ट्रिपल एच द्वारा किया गया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
भारत में फैंस कंपनी के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania 41 के नाईट 1 और नाईट 2 के एक्शन को भी नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। इस इवेंट का आयोजन 19 और 20 अप्रैल (भारत में 20 और 21 अप्रैल) को होने वाला है।