WWE द्वारा बड़ी चैंपियनशिप मैच बुक किए जाने के बाद लॉकर रूम में छाई निराशा, रिपोर्ट्स में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

WWE Raw में इस हफ्ते बड़ा टाइटल मैच होगा
WWE Raw में इस हफ्ते बड़ा टाइटल मैच होगा

WWE: WWE ने कुछ समय पहले एक बड़ी चैंपियनशिप मैच बुक की थी। रिपोर्ट्स की माने तो इस मैच को बुक किए जाने की वजह से लॉकर रूम में निराशा छा चुकी है। बता दें, काबुकी वॉरियर्स (Kabuki Warriors) को इस हफ्ते रॉ (Raw) में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।

इस मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ओस्का & कायरी सेन को शेना बैज़लर & ज़ोई स्टार्क का सामना करना है। इस मैच को NXT Roadblock में हुए काबुकी वॉरियर्स vs टैटम पैक्सले & लायरा वैल्किरिया के विमेंस टैग चैंपियनशिप मुकाबले से एक दिन पहले पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान बुक किया गया था।

Fightful Select की रिपोर्ट्स की माने तो लॉकर रूम को Raw में होने जा रहे विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच को बुक करने का तरीका पसंद नहीं आया। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि लॉकर रूम में निराशा छाने के बावजूद WWE ऑफिशियल्स पिछले हफ्ते NXT Roadblock में ओस्का & कायरी सेन के मौजूद होने से काफी खुश थे।

पूर्व WWE मैनेजर ने डैमेज कंट्रोल की स्टोरीलाइन को लेकर दिया बड़ा बयान

youtube-cover

विमेंस टैग टीम चैंपियन ओस्का & कायरी सेन मौजूदा समय में SmackDown में डैमेज कंट्रोल नाम के फैक्शन का हिस्सा हैं। इस ग्रुप ने कई हफ्ते पहले बेली को अपने फैक्शन से निकाल दिया था। इसके बाद डकोटा काई भी दो हफ्ते पहले SmackDown में हील टर्न लेकर रोल मॉडल के खिलाफ हो गई थीं

पूर्व WWE जनरल मैनेजर डच मैंटेल ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के SmackTalk पर काई द्वारा SmackDown में बेली को मिले धोखे को लेकर बात की। मैंटेल का मानना है कि रोल मॉडल को मिले धोखे की वजह से किसी बेबीफेस सुपरस्टार का उनकी मदद करने के लिए आगे आने का मतलब बनता है। मैंटेल ने कहा,

"इस चीज़ ने दूसरे बेबीफेस के लिए मौका तैयार कर दिया है। रेसलिंग फैन दूसरे लोगों की तुलना में अलग ढंग से सोचते हैं। अब सभी इस चीज़ को लेकर अटकलें लगा रहे हैं कि डकोटा काई की जगह कौन सी सुपरस्टार बेली के नए साथी के रूप में सामने आने वाली हैं। यही रेसलिंग की खूबसूरती है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now