WWE SmackDown में पूर्व चैंपियन ने बीच मैच में अपने साथी को दिया धोखा, हील स्टार्स के साथ मिलकर Royal Rumble विजेता की हालत की खराब

WWE SmackDown में बेली को बड़ा धोखा मिला
WWE SmackDown में बेली को बड़ा धोखा मिला

WWE: WWE SmackDown में इस हफ्ते बेली (Bayley) & डकोटा काई (Dakota Kai) ने टैग टीम मैच में ओस्का (Asuka) & कायरी सेन (Kairi Sane) का सामना किया। डकोटा हाल ही में चोट से उबरी हैं और उन्होंने इस मुकाबले के जरिए अपना इन-रिंग रिटर्न किया। उम्मीद थी कि काई इस मुकाबले में बेली का साथ देकर ओस्का & सेन को हराने में अहम भूमिका निभाएंगी। हालांकि, मुकाबले के दौरान इसका ठीक विपरीत देखने को मिला।

Ad

इस मैच की शुरूआत होने से पहले ही काबुकी वॉरियर्स (ओस्का & कायरी सेन) ने बेली पर जोरदार हमला कर दिया। इसके बाद विमेंस Royal Rumble विजेता ने काफी समय तक अकेले ही जापानी स्टार्स का सामना किया। यही नहीं, इस दौरान ओस्का ने बेली की एप्रन पर मौजूद डकोटा काई से जबरदस्त टक्कर करा दी थी। थोड़ी देर बाद बेली को काई को टैग देने का मौका मिला।

Ad

हालांकि, डकोटा ने रिंग के बाहर कूदकर टैग लेने से इंकार कर दिया। पूर्व डैमेज कंट्रोल मेंबर को उन्हें मिले इस धोखे का भरोसा नहीं हुआ। इसके बाद बेली ने काबुकी वॉरियर्स पर हमला करने के बाद रिंग के बाहर मौजूद डकोटा काई पर भी अटैक कर दिया। हालांकि, विमेंस Royal Rumble विजेता पर नंबर्स गेम भारी पड़ा और हील स्टार्स ने उनपर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी।

WWE सुपरस्टार Dakota Kai ने पहली बार किसी को धोखा नहीं दिया है

Ad

यह पहला मौका नहीं है जब डकोटा काई ने WWE में अपने किसी साथी को धोखा दिया हो बल्कि वो अतीत में भी ऐसा करते हुए दिखाई दे चुकी हैं। डकोटा ने साल 2019 में NXT Takeover: WarGames में विमेंस WarGames मैच के दौरान अपनी बेस्ट फ्रेंड टीगन नॉक्स पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें धोखा दे दिया था।

इसके अलावा डकोटा काई ने जुलाई 2021 में NXT के एक एपिसोड के दौरान राकेल रॉड्रिगेज़ पर अटैक करते हुए उनके साथ अपनी दोस्ती का अंत कर दिया था। यही कारण है कि बेली को डैमेज कंट्रोल द्वारा मिले धोखे के बाद काई पर भरोसा नहीं करना चाहिए था। अब यह देखना रोचक होगा कि विमेंस Royal Rumble विजेता अकेले ही डैमेज कंट्रोल का किस प्रकार सामना कर पाती हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications