WWE Made Huge Announcement: WWE ने हाल ही में एक ऐतिहासिक ऐलान किया है। इस नोटिफिकेशन में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes), पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस और दिग्गज बुकर टी शामिल हैं। WWE द्वारा कई युवा एथलीटों को सक्रिय रूप से डेवलप किया जा रहा है। यही कारण है कि प्रमोशन ने कई साल पहले NXT को लॉन्च किया था। कंपनी का निर्णय बहुत ही बढ़िया साबित हुआ और ये शो उन स्टार्स के लिए खास स्थल बन गया जो अपना नाम बनाना चाहते हैं।
NXT ने सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और गुंथर जैसे कई मेन-इवेंट कैलिबर सुपरस्टार्स तैयार किए हैं। WWE ने कई कॉलेज एथलीटों को स्टार बनने की अनुमति देने के लिए अपना NIL प्रोग्राम लॉन्च किया। अब ऐसा लग रहा है कि WWE इसे एक कदम और आगे ले जाना चाहती है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वो इंडिपेंडेंट रेसलर और रेसलिंग स्कूलों की मदद करने के लिए एक WWE आईडी प्रोग्राम शुरू कर रही है।
ऑफिशियल WWE आईडी पदनाम पाने वाले पहले स्कूल बुकर टी की रियलिटी ऑफ रेसलिंग, कोडी रोड्स की नाइटमेयर फैक्ट्री, सैथ रॉलिंस की ब्लैक एंड ब्रेव एकेडमी, एलिट प्रो रेसलिंग ट्रेनिंग सेंटर और नॉकएक्स प्रो एकेडमी होंगे। WWE ने X पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा,
WWE ने WWE आईडी लॉन्च किया है, जो उभरते हुए इंडिपेंडेंट रेसलर्स को कंपनी में संभावित करियर का रास्ता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया एक डेवलपमेंट प्रोग्राम है।
ट्रिपल एच ने भी इस कदम की सराहना करते हुए कसीदे गढ़े हैं। उन्होंने कहा,
इंडिपेंडेंट सीन पर टैलेंट का स्तर काफी शानदार है। वो अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मैं उनकी यात्रा का समर्थन करने में सबसे आगे रहने के लिए उत्साहित हूं।
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी लेते हैं क्लास
कोडी रोड्स ने कुछ साल पहले रेसलर्स को ट्रेनिंग देने के लिए नाइटमेयर फैक्ट्री लॉन्च की थी। स्कूल कोडी और क्यूटी मार्शल द्वारा चलाया जाता है। Keepin' It 100 पॉडकास्ट पर एक इंटरव्यू के दौरान क्यूटी ने खुलासा किया था कि अमेरिकन नाईटमेयर पहले दिन अपने छात्रों से पूछते हैं कि उनका फेवरेट रेसलर कौन है। क्यूटी के अनुसार,
मुझे ये आइडिया अच्छा लगा कि हमारी क्लास को कोडी रोड्स द्वारा पढ़ाया जाता है। खासतौर पर पहले दिन। मैं एक खुलासा करने जा रहा हूं। जब वो ट्रेनिंग शुरू करते हैं तो पूछते हैं कि आपका फेवरेट रेसलर कौन है। इसके बाद कोडी कहते हैं कि आप रेसलिंग में मिलने वाले हर इंसान को अपना फेवरेट मानें।