WWE SummerSlam Matches Booked: WWE का बड़ा इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) धीरे-धीरे काफी करीब आ चुका है। इस साल SummerSlam का 3 अगस्त (भारत में 4 अगस्त) को आयोजन होना है। इस इवेंट के लिए अभी तक 4 मैच ऑफिशियल हो चुके हैं।जल्द ही, SummerSlam में होने जा रहे बाकी मैचों का भी खुलासा किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें SummerSlam में बुक करके WWE ने बड़ी गलती की और 2 जिन्हें जरूर बुक किया जाना चाहिए।1- WWE को SummerSlam 2024 में जरूर कराना चाहिए: अंकल हाउडी vs चैड गेबल मैच जबरदस्त साबित हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWyatt Sick6 फैक्शन Raw में डेब्यू के बाद से ही चैड गेबल को टारगेट कर रही है। देखा जाए तो Wyatt Sick6 के सभी मेंबर्स का आधिकारिक रूप से खुलासा हो चुका है। बो डैलस भी अपने असली रूप में भी टीवी पर नज़र आ चुके हैं।यही नहीं, डैलस पर इस हफ्ते रेड ब्रांड में गेबल और द क्रीड ब्रदर्स द्वारा हमला भी हुआ था। इस वजह से WWE को बो के अल्टर ईगो अंकल हाउडी का SummerSlam में चैड गेबल के खिलाफ मैच बुक कर देना चाहिए। देखा जाए तो यह एंटरटेनिंग मुकाबला साबित हो सकता है और देखना मजेदार होगा कि चैड रिंग में अंकल हाउडी का किस प्रकार सामना कर पाते हैं।1- WWE ने SummerSlam में बुक करके गलती की: डेमियन प्रीस्ट vs गुंथर View this post on Instagram Instagram Postऐसा लगा था कि सैथ रॉलिंस Money in the Bank में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनकर SummerSlam में गुंथर के खिलाफ ड्रीम मैच में टाइटल डिफेंड करेंगे। हालांकि, डेमियन प्रीस्ट मुकाबले में अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रहें और अब उन्हें रिंग जनरल के खिलाफ मैच लड़ना है।इस बात में कोई शक नहीं है कि यह धमाकेदार मैच साबित हो सकता है। हालांकि, स्टोरीलाइन के हिसाब से यह मुकाबला फीका नज़र आ रहा है और कंपनी इस मैच को हाइप करने के लिए अभी तक ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है। यह देखना रोचक होगा कि WWE बाकी बचे समय में इस बड़े मुकाबले को लेकर फैंस के मन में उत्सुकता बढ़ाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।2- WWE को SummerSlam में जरूर कराना चाहिए: रैंडी ऑर्टन को जेकब फाटू से बदला लेना बाकी है View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू WWE में डेब्यू के बाद से ही लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए आ रहे हैं। यही कारण है कि वो SummerSlam में मैच लड़ना डिजर्व करते हैं। देखा जाए तो कंपनी को इस इवेंट के लिए जेकब का प्रतिद्वंदी ढूढ़ने में भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी।मौजूदा समय में रैंडी ऑर्टन की ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। फाटू ने पिछले हफ्ते SmackDown में रैंडी की हालत खराब करने में अहम भूमिका निभाई थी। यही कारण है कि ब्लडलाइन मेंबर का SummerSlam में ऑर्टन के खिलाफ ब्लॉकबस्टर मैच बुक कर देना चाहिए।2- WWE ने SummerSlam में बुक करके गलती की: कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ पहले भी देखने को मिल चुका हैकोडी रोड्स को इस साल SummerSlam में सोलो सिकोआ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। कोडी का पहले भी कुछ मौकों पर सोलो के खिलाफ सिंगल्स मैच हो चुका है। यही कारण है कि अधिकतर फैंस को अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले मैच में कुछ खास दिलचस्पी नहीं है।इस मुकाबले के दौरान रोमन रेंस की वापसी की अफवाहों की वजह से इसे लेकर थोड़ा हाइप जरूर बना हुआ है। अगर इस मैच के दौरान या बाद में रोमन की वापसी नहीं होती है तो फैंस WWE की जमकर आलोचना करते हुए दिखाई दे सकते हैं। यही नहीं, यह मुकाबला साधारण होने की स्थिति में भी कंपनी को आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है।