WWE: WWE ने NXT के हालिया एपिसोड को लेकर पहले ही बड़े ऐलान किए हैं और इस हफ्ते उन्होंने एक और बड़ी घोषणा कर दी है। शो के रोमांच को देखते हुए हर ऐलान काफी ज्यादा अहम है। इस समय WWE NXT का सीधा मुकाबला AEW Dynamite के स्पेशल शो से होने वाला है।
WWE पहले ही इस शो के लिए कई बड़े नामों की घोषणा कर चुका है। इस हफ्ते NXT में जॉन सीना, पॉल हेमन, कोडी रोड्स अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वहीं ओस्का इस शो में रॉक्सेन परेज़ से रिंग में लड़ने वाली हैं
टायलर बेट, ब्रॉलिंग ब्रूट्स के साथ मिलकर गैलस से एक पब रूल्स मैच में सामना करेंगे। कार्मेलो हेज और ब्रॉन ब्रेकर इस हफ्ते NXT में आमने-सामने होंगे। इस मैच में हेज के साथ जॉन सीना, जबकि ब्रेकर के साथ पॉल हेमन होंगे। इन अनाउंसमेंट के साथ-साथ कंपनी ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है।
WWE ने ऐलान किया है कि NXT का एपिसोड के शुरुआती 30 मिनट कोई कमर्शिल ब्रेक नहीं आएगा। यह एक बड़ी घोषणा है क्योंकि किसी भी कंपनी के लिए कमर्शियल ब्रेक पैसे कमाने का साधन होते हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद यह तो स्पष्ट है कि कंपनी अपने प्रमोशन और शो को बेहतर करने का कोई मौका नहीं चूकना चाहती है। देखना होगा कि AEW के खिलाफ सीधे टक्कर में NXT में क्या-क्या देखने को मिलता है।
WWE NXT से पहले John Cena ने फैंस को दी एक बड़ी नसीहत
जॉन सीना ने Fastlane के बाद बैकस्टेज लिए गए डिजिटल एक्सक्लूसिव में फैंस को नसीहत दी कि वह इस हफ्ते का NXT शो किसी भी हाल में मिस ना करें। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा,
"यह एक एक्स्ट्रा स्पेशल NXT है। मेरी आपको नसीहत है कि आप इसको जरूर देखें क्योंकि अगर आप नहीं देखते हैं तो आपको सॉरी महसूस होगा। मैं आपसे ट्यूसडे को NXT में मिलता हूं।"
जॉन सीना ने Fastlane में एलए नाइट के साथ एक टैग टीम के तौर पर द ब्लडलाइन के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच में सीना और नाइट को जीत मिली थी।