WWE Quietly Makes Huge Change: WWE Backlash 2025 में जॉन सीना (John Cena) और रैंडी ऑर्टन के बीच अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। इस मैच को लेकर फैंस बहुत उत्साहित नज़र आ रहे हैं। अभी तक इनकी राइवलरी में ऑर्टन का दबदबा देखने को मिला है। 8 साल बाद इनके बीच WWE रिंग में मैच देखने को मिलेगा। खैर अब इनके मुकाबले को लेकर कंपनी ने एक बड़ा बदलाव भी किया है, जिसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी।
WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप अपने नाम की। दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ था। अंत में सीना ने चीटिंग करते हुए कोडी को लो-ब्लो लगाया और टाइटल से अटैक कर दिया। इसे बाद कोडी उठ नहींं पाए और सीना ने उन्हें पिन करते हुए जीत दर्ज की। सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने रिक फ्लेयर को पीछे छोड़ा। अब उन्हें शायद ही कोई कभी पीछे कर पाएगा।
WWE Backlash 2025 में रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच मैच पहले ही कंफर्म कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने द्वारा इस मैच को किसी अन्य तरीके से प्रमोट किया जा रहा है। WWE ने दोनों के बीच होने वाले मैच को वन लास्ट टाइम नाम दिया है। इसका मतलब है कि दोनों का अंतिम बार WWE में मुकाबला होने वाला है।
WWE Raw और SmackDown में रैंडी ऑर्टन ने मचाया बवाल
WWE WrestleMania 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में जॉन सीना आए थे। उन्होंने खुद को रियल चैंपियन बताया। उन्होंने एक बार फिर फैंस की जमकर बेइज्जती की। सैगमेंट के अंत में ऑर्टन ने पीछे से आकर सीना को जबरदस्त आरकेओ लगा दिया। इसके बाद SmackDown के एपिसोड में भी दोनों का आमना-सामना हुआ। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। ऑर्टन ने कहा कि सीना को अब बच्चे पैदा कर लेने चाहिए। सीना ने टाइटल रैंडी के ऊपर फेंका और उनपर हमला कर दिया। इसके बाद वो टाइटल से हमला करने गए लेकिन ऑर्टन ने उन्हें आरकेओ लगा दिया। सीना और ऑर्टन की राइवलरी अब धमाकेदार होने वाली है।