पूर्व AEW Superstar के WWE में शामिल होने की खबर ने फैंस के बीच मचाया बवाल, बनाए जबरदस्त रिकॉर्ड

..
WWE ने बनाया बड़ा सोशल मीडिया रिकॉर्ड
WWE ने बनाया बड़ा सोशल मीडिया रिकॉर्ड

Jade Cargill: WWE के लिए सितंबर का महीना बहुत ही शानदार जा रहा है। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की दो दिग्गज कंपनी WWE और UFC का TKO होल्डिंग्स में मर्जर हो गया। इसके बाद कुछ ऑफिशियल्स समेत कई सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया। हाल ही में WWE ने ऐलान किया था कि पूर्व AEW TBS चैंपियन जेड कार्गिल (Jade Cargill) अब दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा हैं।

Ad

WWE के साथ जेड कार्गिल के डील साइन करने की खबर रेसलिंग वर्ल्ड में आग की तरह फैल गई। फैंस ने भी पूर्व AEW TBS चैंपियन से जुड़ी इस बड़ी खबर पर अपना जबरदस्त रिएक्शन दिया। इस खबर ने WWE के सोशल मीडिया के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। उनकी WWE साइनिंग की खबर ने मात्र 9 घंटे में ही 10 मिलियन व्यूज़ को पार कर लिया है। इसके अलावा इस खबर को 24 घंटे के अंदर 850,000 लाइक्स भी मिले हैं। इस खबर ने फैंस के बीच काफी बवाल मचाया है।

ESPN ने सबसे पहले जेड कार्गिल के WWE में शामिल होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि पूर्व AEW स्टार ने स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन के साथ कई साल की डील साइन की है। कार्गिल के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जेड बहुत ही डॉमिनेंट एथलीट हैं, वो अब पूरा गेम ही पलटने वाली हैं।

Ad

जेड AEW के इतिहास की पहली TBS चैंपियन थीं और इसे रिकॉर्ड 508 दिनों तक अपने पास बनाए रखने में कामयाब हुई थीं। जेड AEW में 60 मैचों तक अनडिफिटेड भी रही थीं। क्रिस स्टेटलैंडर ने उन्हें हराकर TBS चैंपियनशिप जीती थी और उनकी जीत की स्ट्रीक को भी तोड़ा था।

Jade Cargill को पूर्व WWE चैंपियन Bobby Lashley के साथ काम करना चाहिए

रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर का मानना है कि पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और जेड कार्गिल की जोड़ी एक ड्रीम टीम हो सकती है। Sportskeeda के UnSKripted शो में बात करते हुए एप्टर ने कहा कि बॉबी को पूर्व AEW TBS चैंपियन को अपनी देख-रेख में आगे बढ़ाना चाहिए। फिलहाल बॉबी, द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ SmackDown में दिख रहे हैं और धीरे-धीरे यह ग्रुप ब्लू ब्रांड में अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications