WWE दिग्गज ने भारतीय Superstar The Great Khali पर निशाना साधते हुए दिया चौंकाने वाला बयान

भारतीय WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली
भारतीय WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली

WWE मैनेजर MVP ने हाल ही में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को धोखा देते हुए ओमोस (Omos) के साथ टीम बना ली थी। इससे पहले ओमोस को रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार मिली थी और ओमोस की मेन रोस्टर में पिनफॉल के जरिए यह पहली हार थी। सोशल मीडिया पर बात करते हुए MVP ने ओमोस की तुलना भारतीय सुपरस्टार द ग्रेट खली (The Great Khali) से की।

ट्विटर के जरिए MVP ने द ग्रेट खली पर तंज कसते हुए दावा किया कि खली की ओमोस से तुलना नहीं की जा सकती है। MVP ने द ग्रेट खली को साधारण बताया और कहा कि ओमोस में काफी क्षमता मौजूद है। MVP ने अपने ट्वीट में लिखा-

"अगर आप द ग्रेट खली की ओमोस से तुलना करते हैं तो आप बेवकूफ हैं। मैं दोनों के साथ रिंग में समय बिता चुका हूं। मैं इस चीज़ में एक्सपर्ट हूं। खली काफी साधारण थे। ओमोस में बड़ी क्षमता मौजूद है।"

ओमोस ने हाल ही में WWE में एजे स्टाइल्स के साथ फिउड के बारे में बात की

WWE सुपरस्टार ओमोस ने हाल ही में एजे स्टाइल्स के साथ फिउड होने के बारे में बात की। बता दें, एजे स्टाइल्स और ओमोस टीम के रूप में काम करते हुए Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, कुछ महीने पहले इन दोनों सुपरस्टार्स की टीम टूट गई थी और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच भी देखने को मिला था।

रयान सैटिन के आउट ऑफ कैरेक्टर पोडकास्ट पर बात करते हुए ओमोस ने कहा कि एजे स्टाइल्स के साथ लंबा फिउड शानदार होने के साथ-साथ काफी इमोशनल भी होगा। ओमोस ने यह भी कहा कि उनके मन में एजे स्टाइल्स के प्रति काफी सम्मान है। बता दें, ओमोस और एजे स्टाइल्स ने WrestleMania 37 में न्यू डे को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और यह ओमोस की WWE में पहली टाइटल जीत थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now