Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) को कई हफ्तों से WWE टीवी पर नहीं देखा गया है, लेकिन हाल ही में ऐलान किया गया था कि वो फास्टलेन (Fastlane 2023) से अगले स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी करने वाले हैं, जिसके बाद उनकी जॉन सीना (John Cena) के साथ फिउड शुरू की जा सकती है। अब उनके सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के प्लान को लेकर भी बड़ा खुलासा किया गया है
एक तरफ दावा किया जा रहा है कि Crown Jewel 2023 में Roman Reigns की भिड़ंत द चैम्प से होगी। इस बीच एलए नाइट को भी जबरदस्त मोमेंटम हासिल है, जिससे उन्हें ट्राइबल चीफ के खिलाफ मैच दिए जाने की मांग तूल पकड़ने लगी थी। अब Ringside News ने रिपोर्ट करते हुए बताया है कि Survivor Series के लिए रोमन vs नाइट मैच का कोई प्लान नहीं बनाया गया है।
Crown Jewel और Survivor Series से पहले Fastlane 2023 के प्रति लोगों के मन में उत्साह है, जहां जॉन सीना और एलए नाइट का सामना टैग टीम मैच में द ब्लडलाइन मेंबर्स सोलो सिकोआ और जिमी उसो से होगा। संभव है कि इस मैच के जरिए जॉन vs रोमन मैच को टीज़ किया जा सकता है।
WWE में 2 बार John Cena को हरा चुके हैं Roman Reigns
अगर Crown Jewel 2023 में जॉन सीना vs Roman Reigns मैच बुक किया गया तो ये पहला मौका नहीं होगा जब दोनों रेसलर्स आमने-सामने आ रहे होंगे। उनकी पहली वन-ऑन-वन भिड़ंत No Mercy 2017 में हुई थी, जहां 22 मिनट से भी ज्यादा देर तक चले मैच में रोमन रेंस ने पिन के जरिए जीत हासिल की थी।
उनका दूसरी बार सिंगल्स मैच में आमना-सामना SummerSlam 2021 में हुआ, जहां ट्राइबल चीफ को जॉन के खिलाफ अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। उस मुकाबले में भी रोमन विजयी रहे, लेकिन उसके बाद ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए रिंग में तहलका मचा दिया था।
खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि जॉन सीना Fastlane 2023 में एलए नाइट के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जिमी उसो की टीम को हरा पाते हैं या नहीं। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि वापसी के बाद ट्राइबल चीफ क्या करते हैं क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में जिमी उसो का खराब बर्ताव द ब्लडलाइन के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है।