WWE में आजतक जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन के बीच कितने मैच हुए हैं और किस सुपरस्टार्स का पलड़ा भारी है?1- WWE Raw, 15 नवंबर 2005: जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन को DQ के जरिए हराया था। 2- WWE Raw, 19 फरवरी 2007: जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन को DQ के जरिए शिकस्त दी थी। 3- WWE Raw, 7 मई 2007: जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच मुकाबला नो कॉन्टेस्ट के जरिए खत्म हुआ। 4- WWE Summerslam 2007: जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। 5- WWE Unforgiven 2007: रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना को DQ के जरिए हराया था, लेकिन सीना ने अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन किया था। 6- WWE No Way Out 2008: जॉन सीना ने WWE चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन को DQ के जरिए हराया, लेकिन रैंडी ऑर्टन ने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। 7- WWE Raw, 18 फरवरी 2008: जॉन सीना ने सिंगल्स मैच में पिनफॉल के जरिए रैंडी ऑर्टन को मात दी थी। 8- WWE Raw 12 मई 2008: रैंडी ऑर्टन ने सिंगल्स मैच में जॉन सीना को पिनफॉल के जरिए हराया। 9- WWE SummerSlam 2009: रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना को पिनफॉल के जरिए हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया था। 10- WWE Breaking Point 2009: जॉन सीना ने आई क्विट मैच में रैंडी ऑर्टन को हराया और WWE चैंपियनशिप को जीता। 11- WWE Raw 28 सितंबर 2009: जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच हुआ मुकाबला नो कॉन्टेस्ट के जरिए समाप्त हुआ। 12- WWE Hell in a Cell 2009: रैंडी ऑर्टन ने Hell in a Cell मैच में जॉन सीना को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता था। 13- WWE Bragging Rights 2009: जॉन सीना ने 60 मिनट आयरन-मैन मैच में रैंडी ऑर्टन को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता। 14- WWE Raw 14 दिसंबर 2009: जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन को पिनफॉल के जरिए हराया। 15- WWE Raw 13 सितंबर 2010: रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना को टेबल्स मैच में शिकस्त दी थी। 16- WWE Raw 25 अक्टूबर 2010: जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन को DQ के जरिए शिकस्त दी थी। 17- WWE TLC 2013: रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना को TLC मैच में हराया था और वो WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। 18- WWE Royal Rumble 2014: रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना को हराते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। 19- WWE Raw, 10 फरवरी 2014: जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन को पिनफॉल के जरिए हराया था। 20 - WWE Raw, 22 सितंबर 2014: जॉन सीना ने DQ के जरिए रैंडी ऑर्टन को हराया था। 21- WWE Hell in a Cell 2014: जॉन सीना ने Hell in a Cell मैच में रैंडी ऑर्टन को हराया था। 22- WWE SmackDown, 7 फरवरी 2017: जॉन सीना ने नॉन-टाइटल मैच में पिनफॉल के जरिए रैंडी ऑर्टन को हराया था। WWE Universe@WWEUniverse.@RandyOrton sends @JohnCena crashing into the ringsteps, as @WWEBrayWyatt approves! #SDLive376187.@RandyOrton sends @JohnCena crashing into the ringsteps, as @WWEBrayWyatt approves! #SDLive https://t.co/qOaZMiSkFqWWE@WWE.@LukeHarperWWE shoves @RandyOrton into @JohnCena for the AA!! ONE TWO THREE!! CENA WINS!! #SDLive #CenaVsOrton662344.@LukeHarperWWE shoves @RandyOrton into @JohnCena for the AA!! ONE TWO THREE!! CENA WINS!! #SDLive #CenaVsOrton https://t.co/y2lZ5IhnSf(नोट: इसमें जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए सिर्फ सिंगल्स मैचों का जिक्र है)