Logan Paul on John Cena: WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड में नज़र आए थे। इसमें उन्होंने खुद की एंट्री को मेंस Royal Rumble मैच के लिए घोषित किया था। इसी शो में नज़र आए पूर्व चैंपियन ने दिग्गज को लेकर हाल में एक बातचीत के दौरान बड़ी बात कह दी है। इसके साथ ही उन्होंने सीनेशन लीडर को चैलेंज करने तथा मैच लड़ने को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि क्या वह 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन से दो-दो हाथ करना चाहेंगे या फिर वह किसी और मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।
लोगन पॉल ने कुछ समय पहले रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। वह बाद में Netflix किक-ऑफ शो में वापस आए थे और उन्होंने पूरे रोस्टर को धमकी दी थी। अब हाल में WWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर Raw Netflix डेब्यू एपिसोड के बिहाइंड द सीन्स का एक वीडियो साझा किया। इसमें SummerSlam 2024 में अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को एलए नाइट के हाथों हारने के बाद से टीवी से दूर चल रहे 29-वर्षीय सुपरस्टार से पूछा गया कि क्या वह वापसी कर रहे जॉन सीना से उनके फेयरवेल टूर में मैच लड़ना पसंद करेंगे। द मेवरिक ने कहा कि यह सम्मान की बात होगी, लेकिन उसके साथ ही उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि मैं जॉन सीना को चोट पहुंचा दूंगा। उनके साथ रिंग में होना एक सम्मान की बात है। मैं लैजेंड्स को हराते हुए थक चुका हूं। मैंने रोमन रेंस और कोडी रोड्स को पीटा हुआ है और अगर मुझे यही जॉन सीना के साथ करना पड़ेगा तो मैं कर दूंगा। मैं चैलेंज पसंद करता हूं।"
WWE दिग्गज जॉन सीना की लोगन पॉल ने तारीफ की
लोगन पॉल ने इसी बातचीत के दौरान जॉन सीना की तारीफ की। पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने कहा कि हॉलीवुड सुपरस्टार दुनिया में सबसे अच्छे इंसान हैं। सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ने कहा कि जब वह स्वर्ग में जाएंगे तो वहां पर सीनेशन लीडर उनका हाथ खोलकर स्वागत कर रहे होंगे। उन्होंने कहा
"अगर भगवान ने चाहा तो मैं स्वर्ग में जाऊंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि वहां पर जॉन सीना बाहें खोलकर मेरा स्वागत करते हुए कहेंगे 'आओ दोस्त, क्लब में आपका स्वागत है।' "