उस समय यह मैच नहीं होना चाहिए था, जानिए WWE में Roman Reigns को कड़ी टक्कर देने वाले मेगास्टार ने क्या कहा?

WWE स्टार एलए नाइट ने रोमन रेंस के साथ मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है
WWE में रोमन रेंस को कड़ी टक्कर दे चुके हैं एलए नाइट

LA Knight on Roman Reigns: एलए नाइट (LA Knight) ने बेहद कम समय में WWE फैंस के दिल में अपनी जगह बनाई है। वो इस ब्लू ब्रांड के सबसे बड़े फेस स्टार्स में से एक हैं। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में हुए मैच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उस समय ये मैच नहीं होना चाहिए था।

हाल ही में एलए नाइट ने Gorilla Position को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उस समय उन्हें द ब्लडलाइन को चैलेंज नहीं करना चाहिए था। मेगास्टार ने कहा,

"[आपने द ट्राइबल चीफ से क्या सीखा?] आपको शायद रोमन रेंस से पूछना चाहिए कि उन्होंने मुझसे क्या सीखा। आप जानते हैं कि उस मैच को लेकर मेरे दिमाग में बहुत सारे विचार हैं और मैं आप को सब नहीं बताने वाला हूं। [क्या मैच के दौरान कोई ख़राब अनुभव था] नहीं, बिल्कुल भी नहीं। लेकिन मेरे मन में ये विचार है कि उस समय ये मैच नहीं होना चाहिए था।"

youtube-cover

इस मैच के बारे में आगे बात करते हुए WWE सुपरस्टार एलए नाइट ने कहा,

"मुझे इस मैच को हासिल करने के लिए थोड़ा और संघर्ष करना चाहिए था। लेकिन साथ ही इस तरह की चीज़े बहुत तेजी से होती हैं। मुझे लगता है कि वहां लगभग एक तरह का माहौल था। वो मुझे कठिन हालात में देखना चाहते थे और मैंने वहां पर भी अच्छा काम किया। मैं उस समय फैंस का पसंदीदा था और मैं अपना काम कर रहा था।'

WWE Crown Jewel 2023 में LA Knight और Roman Reigns के बीच हुआ था मुकाबला

WWE Crown Jewel 2023 में एलए नाइट को अपने करियर का पहला वर्ल्ड टाइटल शॉट मिला था। उनका सामना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से हुआ था। इस मैच में उन्होंने इन रिंग परफ़ॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया था, लेकिन उन्हें इसमें हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि एलए नाइट इस समय एजे स्टाइल्स के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। Elimination Chamber 2024 में स्टाइल्स ने नाइट पर अटैक कर दिया था, जिस वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों स्टार्स WrestleMania में एक दूसरे का सामना कर सकते हैं।

Quick Links