"Roman Reigns के पास चैंपियनशिप है और मुझे यह चाहिए"- WWE मेगास्टार ने दिया बड़ा बयान, कंपनी का टॉप फेस बनने की जताई इच्छा

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा जताई
WWE सुपरस्टार ने वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा जताई

LA Knight & Roman Reigns: WWE सुपरस्टार एलए नाइट (LA Knight) के लिए साल 2023 काफी जबरदस्त रहा। वो इस साल खुद को टॉप स्टार के रूप में स्थापित करने में सफल हुए। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में दो मौकों पर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा लेकिन वो जीतने में असफल रहे। नाइट ने अब रोमन रेंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा जताई।

In The Kliq पॉडकास्ट पर एलए नाइट नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने WWE में टॉप स्टार बनने की इच्छा जताई। उन्हें लगता है कि इसके लिए उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनना होगा। उन्होंने यहां रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन को लेकर बात की और कहा कि कंपनी का फेस बनने के लिए उन्हें यह टाइटल चाहिए होगा। उन्होंने कहा,

"मैं कभी भी एक बैकग्राउंड प्लेयर बनने के लिए नहीं आया हूं। मैं मुख्य स्टार बनना चाहता हूं और इसके लिए मुझे चैंपियन बनना होगा। मुझे WWE चैंपियन बनने की जरूरत है। इससे मैं द गाय बन पाऊंगा। मुझे ऐसा महसूस होता है कि अभी यह किरदार रोमन रेंस निभा रहे हैं। कुछ लोग कह सकते हैं कि वो व्यक्ति सैथ रॉलिंस हैं। मैं रोमन रेंस की स्ट्रीक को देख रहा हूं। उनके पास टाइटल है और मुझे वो चाहिए।"

WWE दिग्गज Diamond Dallas Page ने Roman Reigns और अन्य स्टार्स के खिलाफ LA Knight के प्रदर्शन की तारीफ की

Sportskeeda Wrestling को डायमंड डैलस पेज ने इंटरव्यू दिया था। इसी बीच उन्होंने Royal Rumble 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट की जमकर तारीफ की। वो एलए नाइट के काम से काफी ज्यादा प्रभावित नज़र आए थे। उन्होंने कहा,

"मैंने पूरा शो देखा। मुझे संभावित तौर पर बैकस्टेज यह ज्यादा अच्छा दिखा क्योंकि वहां हर तरह के कैमरा एंगल हैं। मैं लोगों के मुंह से सुनना चाहता हूं। मुझे यह शो शुरुआत से लेकर अंत तक शानदार लगा। केविन ओवेंस और लोगन पॉल के मैच से पहले फैटल 4 वे मुकाबले तक सब बढ़िया था। इन चारों ने जबरदस्त काम किया। मुझे एलए नाइट का 41 साल की उम्र में उभरकर सामने आना पसंद आ रहा है। मैं भी इसी उम्र में आगे आया था और लोग अभी उनकी जगह लेने की कोशिश कर रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications