WWE के 3 दिग्गज रेसलर्स जिन्हें शेन मैकमैहन हरा चुके हैं
शेन मैकमैहन का डब्लू डब्लू ई (WWE) करियर एटीट्यूड एरा में शुरू हुआ। उनका पहला मैच 1998 में WWE हॉल ऑफ फेमर मैनकाइंड के खिलाफ था। इस मैच में शेन हार गए थे। उसके अगले कुछ सालों तक शेन WWE की मेन स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। इन सब में से मेन एक थी जब 2001 में शेन मैकमैहन और स्टैफनी मैकमैहन अपने पिता विंस मैकमैहन के खिलाफ खड़े हो गए थे।
शेन ने अपने WWE करियर में बहुत से मुकाबले लड़े हैं लेकिन उन्होंने कभी वर्ल्ड टाइटल नहीं जीता। शेन ने हार्डकोर चैंपियनशिप, यूरोपियन चैंपियनशिप और WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने कई सुपरस्टार्स को हराया है उनमें से कुछ रिंग के लैजेंड्स भी थे। आइए उन 3 सुपरस्टार्स पर नजर डालते है जिन्हें शेन ने हराया है।
ये भी पढ़ें:- 8 WWE सुपरस्टार्स जो ड्राफ्ट के दौरान अपना ब्रांड बदल सकते हैं
#3 मैनकाइंड
शेन ने अपने करियर का पहला मुकाबला मैनकाइंड से लड़ा लेकिन वह हार गए थे। लेकिन समय के साथ यह रिकॉर्ड बदल गया। शेन और मैनकाइंड 24 अगस्त, 1999 को स्मैकडाउन के एक एपिसोड में मिले थे। मैच शुरू हुआ लेकिन मैच के बीच में द मीन स्ट्रीट पोसे, ट्रिपल एच, चायना और टेस्ट अलग अलग समय पर मैच में दखल दे रहे थे। द मीन स्ट्रीट पोसे ने टेस्ट पर हमला किया उसके बचाव के लिए मैनकाइंड आगे आए और फिर शेन को मैच के लिए चैलेंज दिया
जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा, चायना बाहर आईं और रेफरी का ध्यान अपनी तरफ कर लिया। इतना समय बहुत था ट्रिपल एच के पास मैनकाइंड पर स्टील चेयर से वार करने के लिए। इस हमले की बदौलत शेन इस मैच को जीत गए। फिर ट्रिपल एच और चायना उन्हें लेकर बैकस्टेज चले गए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं