लगभग हर बड़े WWE पे-पर-व्यू के बाद ब्रॉक लैसनर के भविष्य को लेकर अफवाहें सामने आती रहती हैं। रैसलमेनिया जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही 'द बीस्ट' के भविष्य को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। बहुत सारे रैसलिंग फैंस का मानना है कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 35 के बाद कंपनी का साथ छोड़ देंगे, तो वहीं बहुत लोगों को लगता है कि लैसनर कंपनी के साथ बने रहेंगे। लेकिन अभी जो खबर ब्रॉक लैसनर को लेकर सामने आ रही है, वो उनके फैंस को खुश कर सकती है।WWE ने ब्रॉक लैसनर के भविष्य को लेकर एक बहुत बड़ा संकेत दिया है। वीकेंड के दौरान Nascar race में WWE, स्मैकडाउन ब्रांड को प्रमोट करती हुई नजर आई, इस साल अमेरिका में स्मैकडाउन लाइव FOX नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। WWE ने 4 अक्टूबर, 2019 से फॉक्स नेटवर्क पर आने वाले स्मैकडाउन को प्रमोट करने के लिए ब्रॉक लैसनर के नाम का इस्तेमाल किया है।ब्रॉक लैसनर के नाम का इस्तेमाल करने की पीछे की वजह ये हो सकती है कि इस साल ब्रांड स्विच कर 'द बीस्ट' स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बन जाएंगे। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि WWE सिर्फ ब्रॉक लैसनर के नाम का इस्तेमाल कर रही है। ब्रॉक लैसनर ने स्मैकडाउन में आखिरी मैच मार्च, 2004 में लड़ा था। ब्रॉक लैसनर के अलावा स्मैकडाउन लाइव को प्रमोट करने के लिए जॉन सीना, बैकी लिंच, रे मिस्टीरियो, शार्लेट फ्लेयर के नामों का भी इस्तेमाल किया गया। Nascar race में रे मिस्टीरियो अपने परिवार के साथ पहुंचे हुए थे। View this post on Instagram Spent such a beautiful Sunday with my Family @nascar in SoCal! Love you guys so much! #BlessedMan #FamilyTime A post shared by Rey Mysterio (@619iamlucha) on Mar 17, 2019 at 9:31pm PDTWWE स्मैकडाउन फॉक्स नेटवर्क पर जाने की वजह से हमें काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अभी कंपनी के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार रॉ का हिस्सा हैं, लेकिन अक्टूबर से पहले स्मैकडाउन में कई सुपरस्टार्स की एंट्री हो सकती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं