WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट का दूसरा सीजन 2 हफ्ते पहले शुरु हो चुका है। पिछले सीज़न को असुका और द मिज़ की जोड़ी ने इसी साल जीता था। इस टूर्नामेंट के पहले सीज़न का आयोजन 6 महीने पहले ही किया गया था।इस टूर्नामेंट के तीसरे हफ्ते फिन बैलर और बेली की टीम का मैच जिंदर महल और एलिसा फॉक्स के साथ हुआ। वहीं दूसरे मैच में जिमी उसो और नेओमी ने मिलकर रुसेव और लाना को मात दी।इस टूर्नामेंट के 2-2 मैचों का आयोजन हर हफ्ते स्मैकडाउन लाइव खत्म होने के बाद किया जाता है। खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट को टीवी या WWE नेटवर्क की बजाय 'फेसबुक वॉच' (फेसबुक की वीडियो स्ट्रीमिंग) पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाता है।फिन बैलर, बेली vs जिंदर महल, एलिसा फॉक्स पिछले हफ्ते मैच हार चुके जिंदर महल और एलिसा फॉक्स की जोड़ी का सामना फिन बैलर और बेली के साथ हुआ। इस मैच में सुनील सिंह रिंग साइड पर मौजूद थे, जिन्हें बेली के हाथों 'बेली टू बैली' मूव खाना पड़ा।मैच के दौरान फॉक्स, बेली को किक मारती हैं, जिस वजह से बेली सुनील सिंह के हाथों में जाकर गिर गईं। सुनील सिंह ने बेली को बॉलीवुड डांस सिखाने के बारे में भी पूछा। जिंदर महल और फिन बैलर के बीच भी मैच में एक्शन दिखा। आखिर में बेली ने फॉक्स को बेली टू बैली मारकर मैच जीता।Captain @AliciaFoxy just gave you an order, pal. ➡️ https://t.co/81bOkAzJNG pic.twitter.com/poBgdSXWgP— TDE Wrestling (@totaldivaseps) October 3, 2018जिमी उसो, नेओमी vs रुसेव, लाना स्मैकडाउन के दौरान एडन इंग्लिश ने लाना को लेकर एक पुरानी विवादित वीडियो दिखाई लेकिन इस विवाद के बाद भी रुसेव और लाना ने मिलकर मैच लड़ा।THE STAKES COULD NOT BE ANY HIGHER. ➡️ https://t.co/81bOkAzJNG pic.twitter.com/PLmfqS1tpA— TDE Wrestling (@totaldivaseps) October 3, 2018मैच की शुरुआत लाना और नेओमी ने की। दोनों ने रिंग में ही डांस भी किया। रुसेव और जिमी उसो को टैग मिलने के बाद उन्होंने भी डांस किया। जिमी ने रिकिशी का चश्मा देकर रुसेव से उनकी नकल करवाने की कोशिश की, लेकिन रुसेव ने जिमी को सुपर किक मारी। नेओमी ने लाना को रोल कर मैच जीता।