WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट का दूसरा सीजन पिछले हफ्ते से शुरु हो चुका है। पिछले सीज़न को असुका और द मिज़ की जोड़ी ने इसी साल जीता था। इस टूर्नामेंट के पहले सीज़न का आयोजन 6 महीने पहले ही किया गया था।इस टूर्नामेंट के पहले दूसरे हफ्ते बॉबी लैश्ले-मिकी जेम्स की जोड़ी का सामना जिंदर महल और एलिसा फॉक्स के साथ हुआ। वहीं दूसरे मैच में द मिज़-असुका की जोड़ी ने कार्मेला और आर ट्रुथ के खिलाफ मैच लड़ा। इससे पहले पिछले हफ्ते हुए एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन, एंबर मून का सामना केविन ओवंस और नटालिया और दूसरा मैच में एजे स्टाइल्स, शार्लेट की टक्कर जिमी उसो और उनकी पत्नी नेओमी के साथ हुई।इस टूर्नामेंट के 2 मैचों का आयोजन हर हफ्ते स्मैकडाउन लाइव खत्म होने के बाद किया गया था। खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट को टीवी या WWE नेटवर्क की बजाय 'फेसबुक वॉच' (फेसबुक की वीडियो स्ट्रीमिंग) पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाता है।बॉबी लैश्ले, मिकी जेम्स vs जिंदर महल और एलिसा फॉक्सजिंदर महल और एलिसा फॉक्स की जोड़ी का सामना बॉबी लैश्ले और मिकी जेम्स के साथ हुआ। इस दौरान लियो रश टीम लैश्ले के लिए और सुनील सिंह टीम जिंदर के लिए रिंगसाइड पर मौजूद थे। मैच में जिंदर महल और लैश्ले के बीच पुशअप्स का कंपीटिशन भी हुआ, जिसमें बाज़ी बॉबी लैश्ले ने मारी। लैश्ले ने वर्टिकल सुप्लैक्स मारकर मैच जीता और अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया। View this post on Instagram #CountryDominance and #Mahalicia pushed their teamwork to the limit... literally... on #WWEMMC! @themickiejames @bobbylashley @jindermahal @thefoxxyone A post shared by WWE (@wwe) on Sep 25, 2018 at 8:26pm PDTद मिज़, असुका vs आर ट्रुथ, कार्मेलापिछले सीजन को जिस मुकाम पर पर द मिज़ और असुका ने खत्म किया था, उन्हें दूसरे सीजन की शुरुआत भी जीत के साथ की। द मिज़ और असुका की जोड़ी ने आर ट्रुथ और कार्मेला को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया। मैच में आर ट्रुथ और द मिज़ ने अपने डांस के जलवे भी फैंस को दिखाए। View this post on Instagram The #FabulousTruth stay flossing. @mikethemiz is a moonwalking, trash-talking #ALister. You never know what will happen next on #WWEMMC! @mikethemiz @carmellawwe @ronkillings1 @wwe_asuka A post shared by WWE (@wwe) on Sep 25, 2018 at 8:48pm PDT