फेसबुक की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस पर लाइव आने वाले मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट सितंबर महीने में शुरु हुआ था। WWE रॉ और स्मैकडाउन की जोड़ियां पिछले कई हफ्तों से लगातार एक दूसरे से टक्कर ले रही थी। इसके बाद 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए जगह बनाई।
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के बाद रॉ की टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। चोट की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वहीं उनकी जगह एंबर मून के पार्टनर कर्ट हॉकिंस बनकर आए। WWE में अपनी हार की स्ट्रीक के लिए फेमस रहने वाले कर्ट हॉकिंस के आने के बाद एंबर मून की हार तय लग रही थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
पहले मैच में जिंदर महल और एलिसा फॉक्स की जोड़ी का सामना एंबर मून और कर्ट हॉकिंस के साथ हुआ। कर्ट हॉकिंस को पिछले 236 WWE मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी हार का सिलसिला यहां भी जारी रहा। जिंदर महल और एलिसा फॉक्स की जोड़ी ने एंबर मून और कर्ट हॉकिंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में बॉबी लैश्ले और मिकी जेम्स का सामना बेली और फिन बैलर के साथ हुआ। मैच में बेली ने मिकी जेम्स को पर बेली टू बैली मारकर जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में इस जोड़ी का सामना जिंदर महल और एलिसा फॉक्स के साथ होगा।
WWE के मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का आगाज 18 सितंबर से हुआ था। WWE ने एलान किया था कि इस टूर्नामेंट की विनर टीम को पूरी दुनिया में किसी भी जगह जाने के लिए एक मुफ्त की ट्रिप मिलेगी और दोनों ही रैसलर अपने-अपने रॉयल रम्बल मैचों में 30वें नंबर पर एंट्री करेंगे। यानी ये सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है बल्कि WWE सुपरस्टार्स के लिए जैकपॉट है। इस टूर्नामेंट का फाइनल TLC पे-पर-व्यू में 16 दिसंबर (भारत में 17 दिसंबर) को होगा।
WWE से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें