WWE Money in the Bank: 5 तरीके जिनसे रोमन रेंस Vs इलायस का मैच खत्म हो सकता है 

Elias tries to stop Reigns' constant winning on PPVs at MITB.

#3. रेंस किसी तरह से डिसक्वालिफाई हो जाए

Ad
Will attacking 'the Chairman' come back to haunt Reigns in some fashion at MITB?

अब जबकि शेन मैकमैहन इस फ्यूड में शुरू से शामिल रहे हैं, इस मैच के रिजल्ट में उनका बहुत बड़ा हाथ रहेगा। अगर रेंस और इलायस इस पीपीवी में शेन के मैच के पहले परफॉर्म करते हैं तो हमें जरुर शेन के द्वारा मैच में दखल देखने को मिलेगा।

Ad

शेन मैच के दौरान रिंगसाइड पर आकर रेंस को उकसाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके अलावा यह हो सकता है कि शेन मैच के दौरान कुछ ऐसा करे जिससे रेफरी रोमन रेंस को डिसक्वालिफाई कर दे। शेन मैकमैहन ने रोमन रेंस और इलायस के फ्यूड के दौरान दखल दे।

ऐसा मनी इन द बैंक में भी हो सकता है और इस कारण कई मैच के परिणाम इससे प्रभावित हो सकते हैं। अगर किसी तरह रेंस vs इलायस के मैच के रिजल्ट को प्रभावित करने में सफल होते हैं तो इससे रेंस को अथॉरिटी के खिलाफ फ्यूड करने का मौका मिल जायेगा। यह काफी हद तक रेंस के लिए अच्छा ही होगा क्योंकि ऐसा करने पर फैंस रेंस को चीयर करने लगेंगे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications