WWE Money in the Bank: 5 तरीके जिनसे रोमन रेंस Vs इलायस का मैच खत्म हो सकता है 

Elias tries to stop Reigns' constant winning on PPVs at MITB.

#1.इलायस डिसक्वालिफाई हो सकते हैं

Ad
Elias' favorite prop might come into play at the PPV.

इलायस ने शुरुआत में बैकस्टेज एक गाने के जरिये रोमन रेंस को मनी इन द बैंक पीपीवी में लड़ने के ललकारा था। इलायस से यह उम्मीद की जा सकती है कि वह मैच के दौरान किसी रैसलर के सर या पीठ पर अपना गिटार तोड़ दे। इसलिए इलायस के मनी इन द बैंक में डिसक्वालीफाई होने की संभावना काफी ज्यादा है।

Ad

जब भी दो दुश्मन आमने-सामने आते हैं तो चीजे गड़बड़ ही होती है। अगर इस मैच में कोई इलायस की तरफ से रेंस को मारता है या फिर खुद इलायस मैच जीतने की कोशिश में रोमन पर गिटार से हमला करते हैं तो यह पक्का है कि इलायस डिसक्वालीफाई हो जायेंगे। पर अगर शेन मैकमैहन इस मैच में मौजूद रहते हैं तो शायद वह रेफरी को इलायस को डिसक्वालीफाई करने से रोक दें।

अगर इस मैच में मैकमैहन फैमिली के तरफ से कोई दखल नही होता और इलायस भी ईमानदारी से रोमन रेंस को नहीं हरा पाते तो वह जरुर इस मैच बेईमानी करने की कोशिश करेंगे और अगर वह पकड़े जाते हैं तो उन्हें मैच से डिसक्वालिफाई कर दिया जायेगा।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications