WWE ने मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए समोआ जो और रे मिस्टीरियो के बीच US चैंपियनशिप के लिए मैच बुक कर दिया है। यह मैच रैसलमेनिया 35 का रीमैच है। उस समय रे मिस्टीरियो चोटिल थे जिसकी वजह से इस मैच को जल्दी खत्म करना पड़ा था।
रे मिस्टीरियो ने रॉ के एपिसोड में समोआ जो को नॉन-टाइटल मैच में हराया था, जिसके बाद WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर दिया था। इस बार पूरी उम्मीद है कि यह मैच रैसलमेनिया 35 जैसा छोटा न हो।
इस मैच में समोआ जो के जीतने की संभावना काफी ज्यादा है लेकिन रे मिस्टीरियो भी समोआ जो से अपना पुराना हिसाब चुकता करना चाहते होंगे। इस मैच का अंत सोचने में बड़ा आसान लगता है लेकिन उस मैच के कई सारे अंत हो सकते है।
हम बात करने वाले है समोआ जो और रे मिस्टीरियो के बीच मैच के पास संभावित अंत के बारे में।
#5 रे मिस्टीरियो इस मैच के बाद ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन जाए
रे मिस्टीरियो ने अपने WWE करियर में अभी तक US टाइटल नहीं जीती है। उनके पास इस पीपीवी में नया रिकॉर्ड बनाने का मौका है। मिस्टीरियो ने चोटिल होने के कारण रैसलमेनिया 35 में मैच हारा वरना वह उस समय ही चैंपियनशिप को अपने नाम कर लेते।
हालांकि कल वह समोआ जो को हराकर ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन सकते है। रे मिस्टीरियो ने वापसी के बाद कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीती है। WWE ने उन्हें बहुत लंबे समय के बाद चैंपियनशिप देने का फैसला किया है।
समोआ जो में पिछले कुछ हफ्तों में बताया है कि वह बड़ी आसानी से अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर सकते है। देखना रोचक होगा कि वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनते है या नहीं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं