WWE Money in the Bank: शो से जुड़ी अफवाहें और बैटिंग ऑड्स

Who would emerge victorious at MITB?

5) बैकी लिंच हारने वाली हैं कोई एक टाइटल

Ad
Will dual champion the Lass Kicker Becky Lynch retain both belts at the pay per view?

निःसन्देह रैसलमेनिया 35 में बैकी लिंच ने इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवाया था। रोंडा राउजी और शार्लेट को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर द मैन ने विमेंस डिवीज़न के दोनों बड़े टाइटल्स अपने नाम किए थे।

Ad

अब मनी इन द बैंक में उन्हें शार्लेट के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप और लेसी इवांस के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। रिपोर्ट्स के अनुसार योजना कुछ इस तरह की होगी कि बैकी लिंच के दूसरे टाइटल डिफेंस में कैश-इन होने वाला है, जिससे उन्हें ताकतवर दिखाया जा सके।

यह भी पढ़ें: WWE छोड़कर जाने वाले रैसलर्स को बड़े सुपरस्टार ने दी चेतावनी

6) मेन्स मनी इन द बैंक लैडर मैच पर सट्टे के भाव

money in the bank ladder match 2019

आठ बड़े सुपरस्टार्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने की जंग 19 तारीख(भारतीय समयानुसार 20 मई) को लड़ी जाएगी। इस बार लैडर मैच में छः सुपरस्टार ऐसे हैं जो कभी WWE चैंपियन नहीं बने हैं।

Ad

ड्रू मैकइंटायर पर 3/2 का भाव लगा है। एंड्राडे पर 2/1, सैमी जेन पर 8/1, रिकोशे पर 6/1, अली पर 7/1, बैरन कॉर्बिन पर 10/1, फिन बैलर पर 10/1 और रैंडी ऑर्टन पर भी 10/1 का भाव लगा है।

इन आंकड़ों को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ड्रू मैकइंटायर की जीत निश्चित है। एक ऐसी जीत जिसका वो काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं। इससे उनकी यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल होने की राह भी आसान हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications