Money in the Bank: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2022) होने वाला है। यह इवेंट दो लैडर मैच (मेंस और विमेंस) के लिए सबसे ज्यादा फेमस है। इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार के पास कभी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पाने का मौका होता है।
इस इवेंट के लिए 6 मैचों का ऐलान किया गया है, जिसमें 4 मैच मुख्य रूप से चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। दूसरी तरफ मेंस और विमेंस Money in the Bank लैडर मैच होने वाले हैं। आईसी चैंपियनशिप और WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच इस प्रीमियम लाइव इवेंट में नहीं होने वाला है। रोमन रेंस की कमी फैंस को एक बार फिर खलने वाली है।
WWE Money in the Bank 2022 प्रीमियम कब और कहां होगा ?
WWE Money in the Bank 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट 2 जुलाई (भारत में 3 जुलाई) को लास वेगास के MGM ग्रांड ग्रांड गार्डन एरीना में होगा। यह इवेंट पहले एलिगेंट स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया।
WWE Money in the Bank 2022 कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?
WWE के बाकी प्रीमियम लाइव इवेंट की तरह ही Money in the Bank 2022 भी भारत में लाइव आएगा। ये इवेंट भारत में 3 जुलाई को आएगा।
3 जुलाई 2022: सुबह 5:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव
3 जून 2022: सुबह 5:30 से Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव
WWE Money in the Bank 2022 टीवी के अलावा ऑनलाइन कहां देखा जा सकता है ?
Money in the Bank 2022 भारत में लाइव दिखाया जाएगा। अगर आप टीवी पर इस प्रीमियम लाइव इवेंट को नहीं देख पाएंगे, तो ऑनलाइन WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब शो का फुल HD क्वालिटी में आनंद ले पाएंगे। इसके अलावा जियो टीवी और सोनी लिव पर भी प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले एक्शन को देख सकते हैं।
इसके अलावा स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी आपको लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स भी मिलेंगे।
WWE Money in the Bank 2022 का मैच कार्ड क्या है?
1- द उसोज vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
2- बियांका ब्लेयर vs कार्मेला (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)
3- रोंडा राउजी vs नटालिया (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)
4- थ्योरी vs बॉबी लैश्ले (यूएस चैंपियनशिप मैच)
5- मेंस Money in the Bank लैडर मैच
6ृ- विमेंस Money in the Bank लैडर मैच
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।