WWE Money in the Bank 2022 में बने कई बड़े रिकॉर्ड, फेमस Superstars ने रचा इतिहास

WWE Money in the Bank 2022 में कई रिकॉर्ड बने
WWE Money in the Bank 2022 में कई रिकॉर्ड बने

Money in the Bank: WWE के एक और इवेंट मनी इन द बैंक (Money In the Bank) का समापन हो चुका है। हालांकि, रोमन रेंस (Roman Reigns) इस इवेंट का हिस्सा नहीं थे लेकिन इसके बावजूद भी यह सफल शो साबित हुआ। कई सुपरस्टार्स के लिए इस साल Money in the Bank इवेंट काफी बेहतरीन रहा और इसके साथ ही इस इवेंट में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस साल Money in the Bank में बने कुछ बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

WWE Money in the Bank 2022 में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर:

- थ्योरी ऐसे पहले WWE सुपरस्टार बने जिन्होंने एक ही शो में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता और कोई चैंपियनशिप गंवाई।

- साल 2022 की विमेंस Money in the Bank विजेता लिव मॉर्गन से पहले 5 ऐसे सुपरस्टार्स हो चुके हैं जिन्होंने एक ही शो में MITB कॉन्ट्रैक्ट और कोई चैंपियनशिप जीता था। लिव मॉर्गन से पहले यह कारनामा करने वाले पहले 5 सुपरस्टार्स केन, डीन एंब्रोज, एलेक्सा ब्लिस, बेली और असुका हैं।

- WWE में सिंगल्स मैचों में रोंडा राउजी का रिकॉर्ड 25-2 का हो चुका है और उन्होंने 15 अलग-अलग सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत दर्ज की है। इस साल Money in the Bank इवेंट में लिव मॉर्गन सिंगल्स मैचों में रोंडा राउजी को पिन करने वाली दूसरी सुपरस्टार बनीं और इससे पहले शार्लेट फ्लेयर ने WrestleMania 38 में रोंडा को सिंगल्स मैच में पिनफॉल के जरिए हराया था।

- पिछले 5 सालों से सुपरस्टार्स अपने पहले ही Money in the Bank लैडर मैच को जीत रहे थे। इस साल थ्योरी ने अपने पहले ही MITB लैडर मैच में ब्रीफकेस हासिल करके यह स्ट्रीक जारी रखी है।

- साल 2003 के बाद इस साल Money in the Bank इवेंट के जरिए MGM ग्रैंड गार्डन में पहली बार टैग टीम मैच (द उसोज vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स) देखने को मिला। इससे पहले साल 2003 में हुए Spike TV Video Game Awards में रे मिस्टीरियो & ट्रिश स्ट्रेटस vs क्रिस जैरिको & विक्टोरिया का मैच देखने को मिला था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now