Money in the Bank के चौंकाने वाले अंत के बाद WWE के ऊपर फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर बुरी तरह निकाली अपनी भड़ास

WWE Money in the Bank के बाद फूटा फैंस का गुस्सा
WWE Money in the Bank के बाद फूटा फैंस का गुस्सा

WWE Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट का अंत हो गया है। मेन इवेंट में फैंस को मेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच देखने को मिला। इस मैच में कई टैलेंटिड सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और मैच में जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला। हालांकि मुकाबले का अंत जैसे हुए उसने सभी को हैरान कर दिया।

दरअसल, थ्योरी ने अंत में ब्रीफकेस को हासिल करते हुए मेंस Money in the Bank लैडर मैच जीत लिया। उन्होंने सैथ रॉलिंस, ओमोस, रिडल, ड्रू मैकइंटायर, शेमस और सैमी जेन जैसे सुपरस्टार्स को शिकस्त दी। आपको बता दें कि एडम पीयर्स ने मैच से एकदम पहले इस बात का ऐलान किया था कि थ्योरी भी मैच का हिस्सा होंगे।

फैंस भी थ्योरी की इस जीत से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने अपना गुस्सा पूरी तरह से सोशल मीडिया पर निकाला है। थ्योरी Money in the Bank 2022 में ही बॉबी लैश्ले के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप को हारे थे।

WWE Money in the Bank के मेन इवेंट में थ्योरी के मेंस लैडर मैच जीतने के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:

(मैं थ्योरी के MITB मैच जीतने के कारण अपना मूड खराब नहीं होने दूंगा। यह आखिरकार हुआ और मेरे लिए यह ही मायने रखा है।

(थ्योरी के जीतने की सबसे खराब बात यह है कि अब हीस्ट ऑफ द सेंचुरी 2.0 देखने को नहीं मिल सकेगा। यह SummerSlam के लिए बिल्कुल सही रहता।)

(हम जब नए स्टार्स की बात करते हैं, तो थ्योरी की नहीं बल्कि मोंटेज फोर्ड, कार्मेलो हेस और ब्रॉन ब्रेकर की बात करते हैं।

(ऑस्टिन थ्योरी ने रिंग में दोबारा आने से पहले सिर्फ 30 सेकेंड बिताए थे और वो जीत गए। एक जबरदस्त मैच को खराब अंत से बेकार कर दिया गया। क्राउड को यह पसंद नहीं आया। कंपनी जब भी अच्छा कर रही होती है, वो कुछ ना कुछ खराब कर देते हैं।)

(थ्योरी के Money in the Bank मैच जीतते ही फैंस ने जाना शुरू कर दिया। WWE अपनी मदद कर ही नहीं सकता।)

(शो जबरदस्त चल रहा था और फिर आपने इसका अंत आपने थ्योरी की जीत के साथ किया।)

(आपके पास ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस, सैमी जेन और रिडल हैं, लेकिन आपने थ्योरी को मैच में जोड़ा और उन्हें जीत भी दिला दी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।