Money in the Bank: WWE Money in the Bank 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट एक-एक दिन करीब आता जा रहा है, जिसके लिए अब तक कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है। मगर सबकी नज़रें मेंस और विमेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैचों पर टिकी होंगी।इन मैचों को जीतने वाले रेसलर कंपनी के किसी भी चैंपियन पर कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन कर सकता है। 2023 के MITB लैडर मैचों के लिए सभी प्रतिभागियों के नाम सामने आ चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए 2023 Money in the Bank मैचों में भाग लेने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट पर नज़र डालते हैं।WWE MITB लैडर मैचों में भाग लेने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट:-रिकोशे ने द मिज़ को हराकर लैडर मैच में जगह बनाई थी।-शिंस्के नाकामुरा ने क्वालिफाइंग मैच में ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ जीत दर्ज कर MITB लैडर मैच में प्रवेश पाया।-एलए नाइट ने मोंटेज फोर्ड को हराने के बाद मैच में जगह बनाई।-सैंटोस इस्कोबार ने मुस्तफा अली को धराशाई करने के बाद Money in the Bank लैडर मैच में प्रवेश किया।-बुच को बैरन कॉर्बिन के खिलाफ जीत के बाद इस मैच में जगह मिली थी।-डेमियन प्रीस्ट ने मैट रिडल को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराते हुए लैडर मैच में अपनी जगह पक्की की थी।-Raw के हालिया एपिसोड में लोगन पॉल ने वापसी के बाद ऐलान किया कि वो मेंस Money in the Bank लैडर मैच में दावेदारी पेश करेंगे।WWE@WWEBREAKING: @LoganPaul has officially been added to the Men's #MITB Ladder Match at WWE Money in the Bank live on Saturday, July 1 at @TheO2 in London!5493880BREAKING: @LoganPaul has officially been added to the Men's #MITB Ladder Match at WWE Money in the Bank live on Saturday, July 1 at @TheO2 in London! https://t.co/7wXFLABpc2-लेसी एवंस को हराकर ज़ेलिना वेगा विमेंस MITB लैडर मैच में प्रवेश पाने वाली पहली रेसलर बनीं।-बैकी लिंच ने सोन्या डेविल को हराने के बाद इस मल्टी-विमेन मैच में जगह बनाई।-ज़ोई स्टार्क ने नटालिया को परास्त करते हुए इस मैच में जगह पक्की की।-बेली ने मीचीन को हराते हुए विमेंस MITB लैडर मैच में जगह बनाई। मगर अपनी जगह को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें शॉट्ज़ी का सामना करना होगा। अगर शॉटज़ी की जीत हुई तो बेली इस मैच से अपना स्थान खो देंगी।-द डैमेज कंट्रोल में बेली की टीम मेंबर इयो स्काई ने शॉट्ज़ी को हराकर इस मैच में जगह पक्की की।-Raw के हालिया एपिसोड में ट्रिश स्ट्रेटस ने राकेल रॉड्रिगेज़ को हराते हुए इस मैच में प्रवेश पाया।InfraDalek2.0@InfraDalek2If Becky Lynch does win the Money In The Bank briefcase, who do you think she’ll cash it in on? Rhea Ripley or Asuka? 🤔🤔51If Becky Lynch does win the Money In The Bank briefcase, who do you think she’ll cash it in on? Rhea Ripley or Asuka? 🤔🤔 https://t.co/Bd0WQ6O5OLWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।