WWE Money in the Bank 2024 फाइनल मैच कार्ड: जानिए Solo Sikoa की Bloodline का किसके खिलाफ होगा मुकाबला?

WWE
WWE Money in the Bank 2024 काफी यादगार होने वाला है (Photo: WWE.com)

Money in the Bank 2024 Final Match Card: WWE कुछ घंटों बाद कनाडा के टोरंटो में मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। भारत में यह शो 7 जुलाई को लाइव आने वाला है और हर किसी को इस खास शो का बेसब्री से इंतजार है।

Ad

कंपनी ने भी Money in the Bank को यादगार बनाने के लिए जबरदस्त बुकिंग की है और फैंस को एक से बढ़कर ब्लॉकब्सटर मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। इस इवेंट में दो चैंपियनशिप मुकाबले, एक सिक्स मैन टैग टीम मैच और इसके साथ ही ट्रेडिशनल मेंस-विमेंस Money in the Bank लैडर मैचों का आयोजन होगा। इसके अलावा WWE Hall of Famer ट्रिश स्ट्रेटस इस प्रीमियम लाइव इवेंट की होस्ट होने वाली हैं।

सैमी ज़ेन (आईसी चैंपियन) और डेमियन प्रीस्ट (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन) ही सिर्फ दो चैंपियंस हैं, जोकि अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। कंपनी ने इन दोनों के अलावा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को भी इस शो में बुक किया है, लेकिन वो अपना टाइटल डिफेंड नहीं करने वाले हैं, बल्कि सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले का हिस्सा होंगे। सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन भी एक्शन में दिखाई देगी।

Ad

ड्रू मैकइंटायर, जे उसो, एलए नाइट, इयो स्काई, नेओमी, चेल्ससी ग्रीन जैसे स्टार्स Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा होने वाले हैं और उनकी कोशिश जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप के एक कदम करीब जाने की होगी। इसके अलावा ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस का प्रयास चैंपियन बनने का होगा। खैर, आइए नज़र डालते हैं Money in the Bank के फाइनल मैच कार्ड पर:

WWE Money in the Bank 2024 का फाइनल मैच कार्ड इस प्रकार है:

#) द ब्लडलाइन vs कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन - सिक्स मैन टैग टीम मैच

#) सैमी ज़ेन vs ब्रॉन ब्रेकर - आईसी चैंपियनशिप मैच

#) डेमियन प्रीस्ट vs सैथ रॉलिंस - वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच

#) एलए नाइट vs कार्मेलो हेज vs जे उसो vs चैड गेबल vs एंड्राडे vs ड्रू मैकइंटायर - मेंस Money in the Bank लैडर मैच

#) नेओमी vs इयो स्काई vs लायरा वैल्किरिया vs चेल्सी ग्रीन vs ज़ोई स्टार्क vs टिफनी स्ट्रैटन - विमेंस Money in the Bank लैडर मैच

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications