WWE Money in the Bank से जुड़ी 7 जबरदस्त और यादगार तस्वीरें जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए 

WWE
WWE Money in the Bank की इन तस्वीरों को शायद आपने नहीं देखा होगा

WWE: WWE ने हाल ही में लंदन के O2 एरीना में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन कराया। अब इस शो को खत्म हुए एक हफ्ते से भी ऊपर का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी फैंस इसे लेकर बात कर रहे हैं और इसके पीछे की वजह कंपनी द्वारा किया गया बेहतरीन आयोजन था।

Money in the Bank में नए चैंपियंस, बड़ा धोखा, चौंकाने वाली वापसी समेत मेन इवेंट में Roman Reigns की ऐतिहासिक स्ट्रीक टूटी। जॉन सीना एवं ड्रू मैकइंटायर जैसे पूर्व चैंपियंस ने अपनी वापसी से फैंस को सरप्राइज़ दिया। साथ ही मेंस और विमेंस मनी इन द बैंक मैच भी काफी ज्यादा यादगार थे।

रोंडा राउज़ी को बड़ा धोखा मिला और इसका फायदा राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन ने उठाया। उन्होंने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इसके अलावा MITB में ऐसा काफी कुछ हुआ, जिसे फैंस ऑन-स्क्रीन नहीं देख पाए। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको WWE Money in the Bank की बैकस्टेज की 7 ऐसी तस्वीरें दिखाने वाले हैं, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।

#) WWE Money in the Bank 2023 में आईसी चैंपियनशिप मैच के लिए एंट्री करते हुए Gunther की जबरदस्त तस्वीर

WWE आईसी चैंपियनशिप मैच में Gunther की हुई थी जीत
WWE आईसी चैंपियनशिप मैच में Gunther की हुई थी जीत

गुंथर ने MITB में अपनी आईसी चैंपियनशिप को रिडल के खिलाफ सिंगल्स मैच में डिफेंड किया था। दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था, लेकिन अंत में रिंग जनरल ने सबमिशन के जरिए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। गुंथर की यह फोटो बैकस्टेज की है, जहां वो अपने मैच के लिए एंट्री करने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं। फैंस भी उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार करते दिख रहे हैं।

#) मिस्टर और मिस Money in the Bank

WWE Money in the Bank में डेमियन प्रीस्ट और इयो स्काई ने जीता लैडर मैच
WWE Money in the Bank में डेमियन प्रीस्ट और इयो स्काई ने जीता लैडर मैच

इस साल मेंस और विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। एक तरफ जहां मेंस लैडर मैच के साथ शो की शुरुआत हुई थी और अंत में इसे डेमियन प्रीस्ट ने जीता था। दूसरी तरफ शो के दूसरे हाफ में विमेंस लैडर मैच का आयोजन हुआ और इसे इयो स्काई ने जीता था। मिस्टर और मिस MITB विजेता डेमियन प्रीस्ट और इयो स्काई की यह तस्वीर बैकस्टेज की है। यहां पर प्रीस्ट-स्काई अपने ब्रीफकेस के साथ पोज करते हुए दिख रहे हैं।

#) Money in the Bank लैडर मैच से पहले अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ Becky Lynch

WWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने विमेंस MITB लैडर मैच
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने विमेंस MITB लैडर मैच

बैकी लिंच ने MITB प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए विमेंस लैडर मैच में हिस्सा लिया था। लिंच ने कई बार जीतने की काफी कोशिश की, लेकिन अंत में उनके हाथ निराशा ही लगी। द मैन की यह तस्वीर बैकस्टेज की है, जहां वो अपने बेस्ट फ्रेंड केविन ओवेंस के साथ मस्ती करते हुए दिख रही हैं। दोनों को रिंगसाइड पर बैठकर बातें करते हुए देखा जा सकता है।

#) WWE Money in the Bank मैच में मिले धोखे से पहले साथ में दो दोस्त

रोंडा राउजी को मिला था बड़ा धोखा
रोंडा राउजी को मिला था बड़ा धोखा

रोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने MITB में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ डिफेंड किया था। मैच का अंत काफी चौंकाने वाला रहा था और शेना बैज़लर द्वारा रोंडा को दिए गए धोखे के कारण मॉर्गन और राकेल की जीत हो गई थी। रोंडा और शेना की यह तस्वीर उनके मैच से पहले की है, जहां दोनों स्टार्स को पोज करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि रोंडा को नहीं पता था कि उनकी दोस्त उन्हें धोखा देने वाली हैं।

#) WWE में क्या देखने को मिलेगा यह ड्रीम मैच

WWE दिग्गज जॉन सीना और डेमियन प्रीस्ट
WWE दिग्गज जॉन सीना और डेमियन प्रीस्ट

एक तरफ जहां जॉन सीना ने Money in the Bank में चौंकाने वाली वापसी की, तो दूसरी तरफ डेमियन प्रीस्ट ने MITB लैडर मैच जीतते हुए इतिहास रचा। दोनों रेसलर्स ने फैंस को काफी ज्यादा एंटरटेन किया। सीना और प्रीस्ट की यह तस्वीर बैकस्टेज की है, जहां प्रीस्ट के ब्रीफकेस जीतने के बाद सीना को उनके साथ देखा जा सकता है। इस फोटो के वायरल होने के बाद फैंस भी दोनों स्टार्स के बीच मैच की उम्मीद कर रहे हैं, देखना होगा कि कब यह मैच देखने को मिलता है।

#) WWE Money in the Bank में ब्लडलाइन सिविल वॉर से पहले Roman Reigns और Solo Sikoa

WWE दिग्गज रोमन रेंस और सोलो सिकाआ ने लड़ा टैग टीम मैच
WWE दिग्गज रोमन रेंस और सोलो सिकाआ ने लड़ा टैग टीम मैच

रोमन रेंस और सोलो सिकोआ ने इस साल Money in the Bank के मेन इवेंट में टीम बनाकर द उसोज़ का सामना किया था। इस मैच में भले ही रेंस और सिकोआ की हार हुई, लेकिन दोनों स्टार्स ने फैंस का खूब एंटरटेनमेंट किया। इस बीच दोनों भाइयों की बैकस्टेज की तस्वीर वायरल हो रही है, जहां रेंस और सिकोआ को गले मिलते हुए देखा जा सकता है। कहा जा रहा कि दोनों के बीच सब सही नहीं है, लेकिन यह फोटो कुछ और ही बयां कर रही है।

#) WWE MITB में The Usos ने रचा इतिहास

WWE सुपरस्टार्स The Usos का बहुत बड़ा कारनामा
WWE सुपरस्टार्स The Usos का बहुत बड़ा कारनामा

द उसोज़ ने MITB में ब्लडलाइन सिविल वॉर में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ को हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उसोज़ ने ना सिर्फ अपने भाइयों को हराया, बल्कि रेंस की 1294 दिनों से पिन नहीं होने की स्ट्रीक टूटी और यह काम जे उसो ने कर दिखाया। बैकस्टेज उसोज़ की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है और दोनों भाइयों को जीत के बाद काफी खुश देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now